बरसात के पानी से जलभराव को लेकर जीवन अस्त व्यस्त कामकाज ठप

Praveen Upadhayay's picture

बरेRGA न्यूज बरेली संवाददाता अमर जीत 

बरेली: आज की बरसात को लेकर जगह जगह जलभराव हो गया जनजीवन काफी व्यस्त हो गया बरेली SP ऑफिस में इस कदर पानी भरा हुआ है कामकाज ठीक तरीके से नहीं हो पा रहा इसी प्रकार से संजय नगर क्षेत्र में लोगों के घरों में पानी घुस आया जिसका नगर निगम प्रशासन जिम्मेदार है बरसात से पहले नगर निगम कभी भी नाले नालियों को साफ नहीं कराता नतीजन बरसात में जगह जगह पानी भरने रखता है रास्ते पर चलना दुश्वार हो जाता है

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.