विधानसभा स्तरीय बेलदार समाज का सम्मेलन गांव पुरैनियां में किया आयोजित

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर एमपी सिंह 

बहेडी _ पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्मपाल सिंह ने बहेडी़ विधानसभा के बेलदार समाज का गांव पुरैनियां में एक सम्मेलन का आयोजन किया।जिसमें समाज वादी पार्टी के पूर्व मंत्री  अताउर्रहमान  मुख्य अतिथि रहे।और अध्यक्षता पूर्व ब्लॉक प्रमुख धर्मपाल सिंह ने की।
    पूर्व मंत्री अताउर्रहमान ने कहा की उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है। और किसान परेशान है। गन्ने का भुगतान नहीं मिल पा रहा है।और पराली जलाने पर मुकदमे लिखे जा रहे हैं।नौजवान बेरोजगार घूम रहा है। महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है।
    बेलदार समाज ने हमेशा भाजपा को जिताने का काम किया लेकिन भाजपा की सरकार में ही बेलदार समाज का सबसे ज्यादा उत्पीड़न और अपमान हुआ है।मैं बेलदार समाज के सबसे अधिक संख्या में मौजूद युवाओं को बधाई देता हूं कि उन्होंने पहली बार भाजपा के खिलाफ बिगुल फूंक कर अपने अपमान का बदला लेने का ठाना है।मै धर्म पाल सिंह का भी धन्यवाद करता हूं जो इन्होंने अपने सारे समाज को एक जुट करने का काम किया है। 
    युवजन सभा के विधानसभा अध्यक्ष शिव सिंह ने कहा आज इस सभा में सबसे अधिक संख्या युवाओं की है और हम सब युवा मिलकर अपने बेलदार समाज को जागृत कर 2022 में श्री अताउर्रहमान जी को भारी मतों से विजयी बना कर और उत्तर प्रदेश में आदरणीय अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे,
     पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी वफाउर्ररहमान ,जिला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह,विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, एलडीबी बैंक के पूर्व चेयरमैन चौधरी सुखबीर सिंह,चौ.सुरेंद्र सिंह नेता जी,कोषाध्यक्ष हरस्वरूप मौर्य,आदि ने भी अपने विचार रखे।धर्म पाल सिंह  ने आये हुए सभी लोगों का आभार एवं  धन्यवाद किया।
    इस मौके पर पूर्व प्रधान तेज सिंह बेलदार,भवानी सिंह बेलदार,तेजपाल बेलदार,अमर सिंह बेलदार,लाल सिंह बेलदार, राहुल सिंह बेलदार,मोर सिंह बेलदार,छत्रपाल सिंह बेलदार, मुकेश सिंह बेलदार और पूरे क्षेत्र से बेलदार समाज के हर गांव के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.