आज से तीन दिन न जाएं सुभाषनगर पुलिया

Raj Bahadur's picture

RGANews

बरेली। नाले की सफाई के लिए सुभाषनगर की पुलिया बुधवार से तीन दिन के लिए बंद रहेगी। ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने सुभाषनगर थाना पुलिस को पत्र लिखा है। बता दें कि सफाई न होने के चलते सुभाषनगर पुलिया के नीचे से गुजरने वाला नाला चोक हो गया है। इसके चलते सोमवार से ही यहां जलभराव है। लोग गंदे पानी से होकर निकलने को मजबूर हैं। अमर उजाला ने यह मुद्दा उठाया तो नगर निगम ने नाले की तत्काल सफाई कराने का निर्णय लिया है ताकि बरसात के दौरान परेशानी न बढ़े। सफाई कार्य छह से आठ जून तक चलेगा। इस दौरान पुलिया के नीचे से ट्रैफिक बंद रहेगा। इस दौरान सुभाषनगर की ओर पैदल जाने वाले लोग जंक्शन पर रिजर्वेशन काउंटर के पास बने फुट ओवरब्रिज का इस्तेमाल कर सकेंगे। वाहन चौपुला पुल से होकर जा सकेंगे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.