कोरोना संकट के बीच हिमाचल में 25 हजार करोड़ का निवेश करेगा एसजेवीएनएल, मिलेगा रोजगार

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ 

एसजेवीएनएल राज्य में अगले पांच वर्षों में 25 हजार करोड़़ का निवेश करेगा

शिमला। हिमाचल को कोरोना की आर्थिक तंगी के दौर में सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड से बेहतर खबर आई है। एसजेवीएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा ने पत्रकारों से कहा है कि राज्य में अगले पांच वर्षों में 25 हजार करोड़़ का निवेश किया जाएगा। इससे राज्य में रोजगार के नए साधन तो खुलेंगे ही साथ ही आर्थिक व्यवस्था में मजबूती आएगी। हाइड्रो के साथ सोलर में भी राज्य में निवेश किया जाना है।

उन्होंने कहा कि काजा में 1000 मेगावाट क्षमता के प्रोजेक्ट को लगाने के लिए कंपनी ने सर्वें शुरू कर दिया है। कंपनी राज्य में इसके अलावा भी जहां जगह मिलेगा, वहीं पर सोलर क्षेत्र में निवेश के लिए तैयार है।

काजा के प्रोजेक्ट में बनने वाली बिजली को कैसे ग्रिड तक पहुंचाना है, इसके लिए ट्रांसमिशन लाइन बिछाने का काम कैसे होना है, इस पर केंद्र व राज्य सरकार काम कर रही है। इसके फाइनल होते ही प्रोजेक्ट का काम शुरू हो सकेगा। उन्होंने कहा कि कंपनी ने 2023 तक पांच हजार तो 2030 तक 25 हजार मेगावाट बिजली बनाने का लक्ष्य है। इसमें से 40 से 50 फीसद हिस्सेदारी सोलर ऊर्जा की होगी।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 2019 में छह बिजली प्रोजेक्ट चिनाब बेसिन में आवंटित किए थे। इसमें से तीन तो निगम को मिले थे। तीन दूसरी कंपनियों को मिले थे। निगम ने सरकार से आग्रह किया था कि उन्हें तीन अन्य प्रोजेक्ट भी आवंटित किए जाएं। इससे बेहतर तरीकों से सभी प्रोजेक्टों का काम शुरू हो सकेगा। बिजली बनाने की लागत भी कम होगी। कंपनी के नौ प्रोजेक्ट पाइप लाइन में हैं। पिछले वित्तीय वर्ष में नाथपा प्रोजेक्ट में भी रिकॉर्ड बिजली उत्पादन कर रिकार्ड बनाया है। निगम में 1535 कर्मचारी है, वहीं लाभ 1636 करोड़ का है। इसके लिए उन्होंने कर्मचारियों व अधिकारियों को बधाई दी।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.