काशी विश्वनाथ मंदिर और रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की लश्कर की धमकी, यूपी में अलर्ट

Raj Bahadur's picture

RGANews

कृष्ण जन्मभूमि और काशी विश्वनाथ मंदिर समेत कई रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की लश्कर-ए-तैयबा की धमकी के बाद उत्तर प्रदेश में पुलिस को राज्यव्यापी अलर्ट किया गया है। सीनियर पुलिस अधिकारी ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी है।

29 मई को मिला धमकी भरा पत्र
पिछले महीने नॉर्दर्न रेलवे को भेजे गए खत में लश्कर-ए-तैयबा के एरिया कमांडर मौलाना अंबु शेख ने ये धमकी दी है। यह पत्र नॉर्दर्न रेलवे को नई दिल्ली में 29 मई को मिला था। इसमें सहारनपुर और हापुड़ समेत कई रेलवे स्टेशनों को दहलाने की धमकी दी गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस धमकी भरे पत्र के मिलने के बाद राज्य में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।

कृष्ण जन्मभूमि मंदिर उड़ाने की धमकी
अधिकारियों ने बताया कि इस धमकी भरे पत्र में मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि मंदिर और वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर को उड़ाने की भी धमकी दी है और उसकी तारीख 8-10 जून बताई है। अधिकारियों को इस बात के आदेश दिए गए हैं कि पूरे राज्य और संवेदनशील जगहों की सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी चौकसी सुनिश्चित की जाए।
उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में अलर्ट

लश्कर-ए-तैयबा के एक पत्र में प्रदेश में कई रेलवे स्टेशनों, मथुरा की कृष्ण जन्म भूमि और वाराणसी के विश्वनाथ मंदिर को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रदेश पुलिस को अलर्ट करने के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों हरियाणा, पंजाब और राजस्थान को भी सतर्क कर दिया गया है।  एडीजी (कानून व्यवस्था) आनंद कुमार ने बताया, ''यह पत्र फिरोजपुर (पंजाब) के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) को मिला था। इसके बाद उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा, पंजाब और राजस्थान को भी चेतावनी अलर्ट जारी किया गया है।''

कुमार ने कहा कि इसमें डरने की कोई बात नहीं है। हम ''इस मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं और सुरक्षा की दृष्टि से राज्य में अलर्ट रहने को कहा गया है।'' उन्होंने कहा कि खुफिया एजेंसियों को लश्कर-ए-तैयबा के किसी कमांडर अंबू शेख के बारे में कोई जानकारी नहीं है। यह किसी की शरारत भी हो सकती है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पत्र में कुछ अन्य रेलवे स्टेशनों को भी उड़ाने की धमकी दी गयी है। 
 

सहारनपुर के एस पी देहात विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा चौकस कर दी गई है।हापुड़ में आरपीएफ प्रमुख असलम खान ने बताया कि अलर्ट पर रहने का पत्र मिलने के बाद रेलवे के वेंडर, सफाई कर्मचारी और जल सेवा कर रहे स्काउट गाइड के छात्रों को जागरुक किया गया है और जरूरी दिशानिर्देश भी दिए गए हैं।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.