RGA न्यूज़
Hanuman Jayanti 2020: आज धनतेरस के दिन है हनुमान जयंत
आज कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है, जिसे धनतेरस के नाम से जाना जाता है। आज धनतेरस के दिन ही हनुमान जी की भी जयंती है। आज त्रयोदशी तिथि शाम को करीब 6 बजे तक ही है, उसके बाद कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी तिथि प्रारंभ हो जाएगी। चतुर्दशी तिथि में हनुमान जी की जन्मदिन मनाया जाएगा। आज के दिन आपको हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदरकांड, रामचरितमानस का पाठ करना शुभ फलों को देने वाला सिद्ध हो सकता है। आज शाम के समय में धनतेरस की पूजा के बाद हनुमान जी की पूजा विधि विधान से करना चाहिए। हनुमान जी संकटमोचन हैं, वे आपके कष्टों और संकटों का नाश कर देंगे।
साल में दो बार हनुमान जयंती क्यों?
रुद्रावतार हुनमान जी की जयंती वर्ष में दो बार आती है। उत्तर भारत के लोग हनुमान जयंती कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाते हैं, वहीं दक्षिण भारत में हनुमान जयंती चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को मनाते हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी का जन्म चंद्र मास कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी दिन मंगलवार को स्वाति नक्षत्र की मेष लग्न एवं तुला राशि में हुआ था। इस वजह से ही मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने का विधान है।
हनुमान जी की पूजा
आज धनतेरस पर हुनमान जी को लाल पुष्प, सिंदूर, अक्षत्, चंदन, धूप, गंध आदि अर्पित करें। लड्डू का भोग लगाएं। पूजा के समय हनुमान जी की आरती करें। एक बात हमेशा ध्यान रखें कि बजरंगबली की पूजा उनके आराध्य श्रीराम की पूजा के बिना पूर्ण नहीं होता है। ऐसे में उनकी पूजा से पूर्व ही भगवार श्रीराम की पूजा अवश्य कर लें।
आज धनतेरस भी है, तो इस दिन चांदी या सोने के आभूषण या सिक्के, श्रीयंत्र, कुबेर यंत्र, झाड़ू, नमक, साबुत धनिया आदि खरीदना शुभ माना जाता है। आप अपनी जेब के अनुसार जो अच्छा लगे वो खरीद सकते हैं। ध्यान रखें भगवान भाव के भूखे होते हैं, वस्तुओं के नहीं। वस्तुएं तो प्रतीकात्मक हैं।