![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/13_11_2020-england_football_21060519.jpg)
RGA न्यूज़
इंग्लैंड फुटबॉल टीम के खिलाड़ी (फेसबुक पेज)
लंदन। इंग्लैंड ने हैरी मैगुएर, जाडॉन सांचो और डोमिनिक क्लेवर्ट-लेविन के गोल की मदद से आयरलैंड को दोस्ताना फुटबॉल मैच में 3-0 से शिकस्त दी। वेंबले स्टेडियम में दर्शकों के बिना खेले गए इस मैच में बोरुसिया डोर्टमंड की तरफ से खेलने वाले 17 वर्षीय मिडफील्डर जूड बेलिंगम ने दूसरे हाफ में स्थानापन्न के रूप में उतरकर इंग्लैंड की तरफ से पदार्पण भी किया।
हैरी केन को विश्राम देने के कारण मैगुएर ने यूनान में एक कानूनी मामले में फंसने और टीम से बाहर किए जाने के बाद पहली बार इंग्लैंड की कप्तानी की। मैनचेस्टर युनाइटेड के डिफेंडर ने 18वें मिनट में हैरी विंक्स के क्रास पर हेडर से इंग्लैंड की तरफ से अपना दूसरा गोल किया, उन्होंने अपना पहला गोल विश्व कप 2018 में किया था। सांचो ने 31वें मिनट में बढ़त दोगुनी की, जबकि क्लेवर्ट-लेविन ने 56वें मिनट में पेनाल्टी को गोल में बद
मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व फॉरवर्ड एल्बर्ट क्वीसाल का 87 साल की उम्र में निधन हो गया। क्लब ने इस बात की जानकारी दी। क्वीसाल ने क्लब के साथ छह सत्र बिताए थे और 1960 में उसे पहली ट्रॉफी जिताने में मदद की थी। साथ ही उन्होंने 1963 में एफए कप की ट्रॉफी जिताने में मदद की थी। क्वीसाल ने क्लब के लिए 184 मैच खेले थे और 56 गोल किए थे। मैनचेस्टर के बाद वह 1964 में ओल्डहैम एथलेटिक में चले गए थे।
क्लब ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, 'अपनी जीवनी में सर बॉबी चार्ल्टन ने क्वीसाल को इंग्लिश फुटबॉल का नया सितारा बताया था और बताया कि कैसे उन्होंने उनके गोलों में अहम भूमिका निभाई।' क्वीसाल ने इंग्लैंड के लिए पांच मैच खेले। वह पहली बार अपने देश के लिए स्कूली लड़के के तौर पर खेले।