
RGA न्यूज: लखनऊ
भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी अरुण जेटली पर पत्नी संगीता जेटली के मुकाबले कहीं ज्यादा गहने हैं। नामांकन पत्र के साथ लगाए गए शपथपत्र के अनुसार, 2014 में हुए लोकसभा चुनाव से अभी तक यानी पिछले चार साल में जेटली की कुल चल व अचल संपत्ति में 1.61 करोड़ रुपये की कमी हुई है।
वर्ष 2014 में जेटली दंपती की चल व अचल संपत्ति 113.02 करोड़ रुपये मूल्य की थी, जो शपथपत्र के अनुसार अब घटकर 111 करोड़ 42 लाख 33 हजार 556 रुपये रह गई है। 2014 में उनकी चल व अचल संपत्ति क्रमश: 37.32 करोड़ व 75.7 करोड़ थी, जो अब 34.12 करोड़ व 77.30 करोड़ रुपये है।
खास बात यह है कि अरुण जेटली के पास पत्नी संगीता से ज्यादा सोना-चांदी है। अरुण जेटली के पास 3.1 किलोग्राम सोना व 15.8 किलोग्राम चांदी है। इसके अलावा 45 लाख रुपये के हीरे भी हैं। उनके पास मौजूद ज्वैलरी का कुल मूल्य 1.32 करोड़ रुपये है, जबकि उनकी पत्नी के पास महज 24 लाख रुपये के ही सोने चांदी के जेवरात हैं। शपथपत्र के अनुसार, अरुण जेटली के पास बिल्कुल भी कृषि भूमि नहीं है।