बरेली समेत देश के पांच बड़े रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने का भेजा धमकी भरा पत्र

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज बरेली संवाददाता 

पिथौरागढ़ से पकड़े गए कथित आइएसआइ एजेंट रमेश के एक के बाद एक कई राज खोलने से हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, आतंकी संगठन लश्कर ए तय्यबा ने बरेली समेत देश के पांच बड़े रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने का धमकी भरा पत्र भेजा है. इसके अलावा धार्मिक स्थलों को लेकर भी धमकी दी गई है. इसके बाद जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया.

पिथौरागढ़ डीडी हॉट से कथित आइएसआइ एजेंट रमेश के पकड़े जाने के बाद नए खुलासे हो रहे हैं. बरेली का त्रिशूल हवाई अड्डा व सैन्य क्षेत्र की काफी अहम जानकारी उसके पास होना बताई जा रही है.

खुफिया एजेंसी रमेश के आइएसआइ से संबंधों का पता लगाने में जुटी है इसी बीच पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर ए तय्यबा के आतंकियों ने बरेली, हापुड़, सहारनपुर, अमृतसर, अंबाला आदि रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी है.

इसके बाद इन स्टेशनों पर चेकिंग शुरू हो गई. प्लेटफार्म पर संदिग्धों को तलाशा गया. ट्रेनों की चेकिंग हुई. पार्सल हाउस में भी सामान चेक किया गया. जीआरपी ने भी सकरुलेटिंग एरिया में चेकिंग की.

जंक्शन के बाहर जंक्शन रोड चौकी पर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग करनी शुरू कर दी. जंक्शन की तरफ आने-जाने वाले ऑटो व संदिग्ध यात्रियों की तलाशी ली गई. कैंट क्षेत्र में पुलिस अलर्ट हो गई. यहां घूम रहे लोगों की तलाशी ली गई. उनका वेरिफकेशन किया गया. महिला पुलिसकर्मी भी चेकिंग में जुटी.

कोतवाली, इज्जतनगर, प्रेमनगर, बारादरी, किला पुलिस अपने-अपने क्षेत्रों में चेकिंग करती नजर आई. शहर में अयूब खां चौराहे के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग हुई. शाम तक चेकिंग चलती रही लेकिन पुलिस को कुछ भी गड़बड़ नहीं मिला.

एसएसपी ने थानेदारों को दिए निर्देश :आतंकी धमकी के बाद बड़े धार्मिक स्थल आला हजरत, अलखनाथ व धोपेश्वर नाथ मंदिर आदि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई. इसके अलावा आइवीआरआइ, आंवला डिपो आदि की भी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई.

एसएसपी ने सभी थानेदारों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने यहां पड़ने वाले धार्मिक व महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा करें.

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.