![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/13_11_2020-diwali-wishes_21058135.jpg)
RGA न्यूज़
Happy Diwali Wishes: दीपावली में दीपों का दीदार हो और खुशियों की बौछार हो...
Happy Diwali Wishes: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर वर्ष की कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है। दिवाली हिंदूओं के प्रमुख त्यौहारों में से एक है। इस वर्ष यह पर्व 14 नवंबर को मनाया जाएगा। कहा जाता है कि आज ही के दिन श्री राम अयोध्या वापस आए थे और अयोध्यावासियों ने उनके स्वागत की खुशी में अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया था। वहीं, मान्यता यह भी है कि आज की रात मां लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं और अपने भक्तों के घर जाती हैं। दिवाली का यह पांच दिवसीय उत्सव... धनतेरस से शुरू होता है और भाई दूज तक मनाया जाता है। दिवाली के दिन लोग अपने घरों में लक्ष्मी-गणेश की पूजा करते हैं और दिए जलाते हैं। वहीं, शाम के समय आतिशबाजी भी की जाती है।
पूरी जागरण एप्प टीम की ओर से, आपको और आपके परिवार को धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं।
दिवाली पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को वॉट्सऐप और फेसबुक मैसेंजर समेत दिवाली की शुभकामनाएं, तस्वीरें, संदेश आदि भजे सकते हैं। इनके जरिए आप अपने करीबियों को दिवाली की शुभकामनाएं दे सकते हैं। तो आइए पढ़ते हैं दिवाली के शुभकामना संदेश।
1. श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें,
दुखों का नाश करें,
प्रेम की फुलझड़ी व अनार आपके घर को रोशन करें,
रोशनी के दीये आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं!!
2. पल-पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास!!
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं...
3. दीपावली का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाए आपके खुशियां अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार!!
4. ये दिवाली आपके जीवन
में खुशियों की बरसात
लाए,
धन और शौहरत की
बौछार करे,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
5. दीपक का प्रकाश हर
पल आपके जीवन में
नई रोशनी लाए,
बस यही शुभकामना
है आपके लिए इस
दीपावली में।
शुभ दीपावली!
6. सागर भरी खुशियां,
आसमान भरा प्यार
मिठाई की खुशबू,
दीपों की बहार,
मुबारक हो आपको
दिवाली का त्यौहार
हैप्पी दिवाली!!
7. लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार…सोने चांदी से भर जाए आपका घर-बार।।जीवन में आयें खुशियाँ आपार… शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
॥ ॐ महलक्ष्म्यै नमः
8. दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के ये दिवाली
हर तरफ खुशियों का मौसम हो
आप सभी को दिवाली मुबारक
9. दीपावली आए तो
रंगी रंगोली,
दीप जलाए, धूम
धड़ाका,
छोड़ा पटाखा, जली
फुलझडि़यां
सबको भाए।।
आप सबको दीपावली
की शुभकामनाएं!
10. दीपावली में दीपों
का दीदार हो,
और खुशियों की
बौछार हो।
शुभ दीपावली!