Bhai Dooj 2020 Wishes: भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है अटूट, बना रहे यह बंधन हमेशा खूब

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

Bhai Dooj 2020 Wishes: भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है अटूट, बना रहे यह बंधन हमेशा 

Bhai Dooj 2020 Wishes: भाई दूज का त्यौहार 16 नवंबर को मनाया जाएगा। यह पर्व बहन और भाई के स्‍नेह का प्रतीक है। भाई दूज के दिन बहनें अपने भाई को तिलक लगाती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। इस त्यौहार से भाई-बहन का रिश्ता मजबूत होता है। जहां बहन अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती है वहीं, भाई अपनी बहन के मान सम्‍मान की रक्षा करने का वचन देता है। भाई दूज के साथ ही दिवाली का त्यौहार या पर्व खत्म हो जाता है। इस दिन गणेश जी, यम, चित्रगुप्त और यमदूतों की पूजा की जाती है। कई घरों में कलम-दवात की पूजा भी की जाती है। इस दिन घर की बड़ी-बुजुर्ग महिलाओं से पारंपरिक कथाएं भी सुनी जाती हैं।

लेकिन हो सकता है कि कुछ भाई-बहन एक-दूसरे से दूर होने के चलते यह त्यौहार न मना पाएं। ऐसे में आप एक-दूसरे को एक प्‍यार भरा संदेश तो भेज ही सकते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ शुभकामना संदेशों की जानकारी दे रहे हैं जिन्हें आप वॉट्सऐप और मैसेंजर पर भेज सकते हैं। आइए पढ़ते हैं भाई दूज के ये शुभकामना मैसेजेज।

1. आया भाई दूज का है प्‍यारा त्यौहार

बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हजार,

भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है अटूट

बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।

भाई दूज की शुभकामनाएं

2. बहन लगाती तिलक फिर मिठाई खिलाती है

भाई देता तोहफा और बहन मुस्काती है,

भाई बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज,

आपको मुबारक हो आपको भाई दूज

भाई दूज की शुभकामनाएं

3. भाई दूज के शुभ अवसर पर

आपके लिए ढेर सारी शुभकामनाएं,

आपके जीवन में सुख-शांति और

समृद्धि हमेशा बनी रहे

भाई दूज की शुभकामनाएं

4. कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे

खुशियां तुम्हारे चारो और हो,

पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए

मुझे कुछ तो कमीशन दे दो भाई

भईया दूज की बधाई

5. भाई दूज का त्यौहार है, भैया जल्दी आओ,

अपनी प्यारी बहना से तिलक लगवाओ

भाई दूज की शुभकामनाएं

6. खुशनसीब होती है वो बहन,

जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है,

हर परेशानी में उसके साथ होता है।

लड़ना-झगड़ृना फिर प्यार से मनाना,

तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है

भाई दूज की शुभकामनाएं

7. बहन चाहे भाई का प्यार नहीं चाहे महंगे उपहार,

रिश्ता अटूट रहे हमेशा मिले मेरे भाई को खुशियां अपार

भाई दूज की ढेरों बधाईयां

8. थाल सजा कर बैठी हूं अंगना

तू आजा अब इंतजार नहीं करना

मत डर तू अब इस दुनिया से

लड़ने खड़ी है तेरी बहन सबसे

भाई दूज की शुभकामनाएं 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.