आइवीआरआइ में भारत के पहले अत्याधुनिक पशु चिकित्सालय में सर्जरी शुरू

Praveen Upadhayay's picture

पशुओं के सुरक्षित ऑपरेशन के लिए भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में देश का पहला आधुनिक चिकित्सालय बनकर तैयार हो गया है।...

RGA न्यूज बरेली संवाददाता 

बरेली: पशुओं के सुरक्षित ऑपरेशन के लिए भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आइवीआरआइ) में देश का पहला आधुनिक चिकित्सालय बनकर तैयार हो गया है। अस्पताल का ऑपरेशन थियेटर सबसे खास और मॉर्डन है। स्टील की दीवारों से युक्त और पूरी तरह बैक्टीरिया मुक्त। फर्श पर भी एंटी बैक्टीरियल स्टील कोटिंग की गई है। इसके निर्माण पर करीब तीन करोड़ रुपये की लागत आई है। उप्र ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों के पशुओं की सर्जरी भी यहां हो सकेगी। -बड़े पशुओं की सर्जरी शुरू : सर्जरी डिवीजन के हेड और प्रधान वैज्ञानिक डॉ. अमरपाल के मुताबिक, बहुउद्देश्यीय अस्पताल में फिलहाल एक बड़ा ऑपरेशन थियेटर, लैब, आइसीयू, माइनर ओटी तैयार की गई हैं। फिलहाल, यहां बड़े पशुओं जैसे गाय, भैंस और घोड़े आदि की सर्जरी शुरू कर दी गई है। छोटे पशुओं का भी ऑपरेशन जल्द शुरू होगा। इसके अलावा प्रसव सुविधा, एक्स-रे जैसी तमाम जांच सुविधाएं भी मिलेंगी। -डीएनए और फोरेंसिक जांच भी शुरू : आइवीआरआइ ने हाल में ही मृत जानवरों की पहचान करने के लिए फोरेंसिक और डीएनए जांच की भी सुविधा शुरू की थी। यह दूसरी बड़ी उपलब्धि संस्थान के खाते में आई है। -निदेशक बोले, बेहतर इलाज कराना मकसद : देश का पहला अत्याधुनिक अस्पताल बनाने के पीछे जानवरों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराना है। खासतौर से बैक्टीरिया मुक्त ऑपरेशन। कुछ और उपकरण आएंगे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.