Bihar Chunav Results 2020: लगातार आते जा रहे मतगणना के रिजल्‍ट, जानिए कब तक आएगा पूरा परिणाम

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

बिहार चुनाव: मतगणना की प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर। फाइल फोटो।

पटना। Bihar Chunav Results 2020 बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) की मतगणना (Counting) राज्‍य के 38 जिलों के 55 केंद्रों पर मंगलवार को सुबह आठ बजे से हो रही है। इसमें विधानसभा की 243 सीटों के रूझान सुबह 8:30 बजे के पहले से ही मिलने लगे थे, अपराह्न काल से रिजल्‍ट भी लगातार मिल रहे हैं। मंगलवार को वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट के उपचुनाव का रिजल्‍ट भी आया। यह सीट जनता दल यूनाइटेड (JDU) की झोली में गिरी है। 

सुबह 8:30 बजे के पहले ही आने लगे मतगणना के रूझान

चुनाव आयोग के अनुसार सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई। सबसे पहले बैलेट पेपर से किए गए मतदान की गणना की गई। फिर ईवीएम से दिए वोटों की गणना की शुरु हुई। ईवीएम से एक राउंड की मतगणना में 15 से 20 मिनट का वक्‍त लग रहा है।

इस बार चार से छह घंटे का अधिक लगेगा वक्‍त

कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए अधिकतम एक हजार मतदाता पर एक मतदान केंद्र की व्यवस्था की गयी थी। मतदान केंद्र बढ़ने के कारण ईवीएम भी बढ़ गए हैं। राज्य में 1.06 लाख मतदान केंद्रों को देखते हुए गत चुनावों की मतगणना की अपेक्षा इस बार मतगणना में अधिक वक्त लगना तय है। पहले जहां 12 घंटे में मतगणना हो जाती थी, इस बार चार से छह घंटे अधिक लग सकते हैं।

मतगणना केंद्र के एक हॉल में केवल सात टेबल

कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतगणना के दौरान भी ऐहतियात बरती जा रही है। मतगणना केंद्र पर शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा है। इसके लिए पहले के 14 टेबल के बदले इस बार एक हॉल में सात टेबल ही लगाए गए हैं। मतगणना केंद्रों पर निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी तथा माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की गई है।

कुछ बड़े जिलों में दो या अधिक मतगणना केंद्र

मतगणना की प्रक्रिया को जल्‍दी पूरा करने के लिए कुछ बड़े जिलों में दो या अधिक मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव आयोग के अनुसार पूर्वी चंपारण, बेगूसराय एवं सीवान में तीन-तीन, मधुबनी, पूर्णिया, दरभंगा, गोपालगंज, भागलपुर, बांका, नालंदा व नवादा में दो-दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.