![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/16_11_2020-england_football_facebook_page_21067820.jpg)
RGA news
ड्राइस मर्टेस के फ्री किक पर दागे शानदार गोल की बदौलत बेल्जियम ने इंग्लैंड को 2-0 से हराकर नेशंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल्स की दौड़ से बाहर कर दिया। अब जब एक दौर का खेल बाकी है तब बेल्जियम ने ग्रुप दो में तीसरे स्थान पर चल रहे इंग्लैंड पर पांच अंक की बढ़त बना ली। बेल्जियम की टीम ने हालांकि अभी फाइनल्स के लिए क्वालीफाई नहीं किया।
शीर्ष रैंकिंग वाली बेल्जियम की टीम को बुधवार को दूसरे स्थान पर चल रहे डेनमार्क की मेजबानी करनी है और फाइनल्स में जगह बनाने के लिए उसे हार से बचना होगा। डेनमार्क को फाइनल्स में जगह बनाने के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा क्योंकि वह अभी बेल्जियम से दो अंक पीछे है।
बेल्जियम ने 10वें मिनट में ही बढ़त बनाई जब कप्तान यान वर्टोनगेन ने एरिक डायर के कमजोर पास को अपने कब्जे में लेते हुए शानदार मूव बनाया और गेंद रोमेलू लुकाकु को थमाई। लुकाकू ने गेंद को योरी टिलेमेंस की ओर बढ़ाया जिन्होंने गोल दागा। मर्टेस ने इसके बाद 23वें मिनट में अपना 21वां अंतरराष्ट्रीय गोल दागते हुए बेल्जियम की 2-0 से जीत सुनिश्चित की।
इटली ने बढ़त बनाई :
इटली ने लीग के ग्रुप में पोलैंड को 2-0 से हराकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। इटली की टीम को इस मैच में कोच रोबर्टो मेंसिनी और स्ट्राइकर काइरो इमोबाइल की सेवाएं नहीं मिलीं जो कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इटली के लिए पहले हाफ में जोर्गिहो ने पेनाल्टी को गोल में बदला, जबकि टीम के लिए दूसरा गोल दूसरे हाफ में डोमेनिको बेरार्डी ने किया।
बेरार्डी ने लोरेंजो इनसाइन के पास पर गोल दागा।पोलैंड के स्टार फॉरवर्ड रॉबर्टो लेवानदोवस्की हालांकि भाग्यशाली रहे जब एलेसांद्रो बास्तोनी को कोहनी मारने पर उन्हें सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। इस लीग में वीडियो असिस्टेंट रेफरी (वार) का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। पोलैंड की टीम को हालांकि इसके बावजूद मैच में कुछ समय के लिए 10 खिलाडि़यों के साथ खेलना पड़ा क्योंकि दूसरा पीला कार्ड दिखाए जाने पर जासेक गोराल्स्की को बाहर कर दिया गया।
इटली की टीम ग्रुप-एक में नौ अंक के साथ शीर्ष पर है। नीदरलैंड्स की टीम आठ अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। नीदरलैंड्स ने बोस्निया हर्जेगोविना को 3-1 से हराया। पोलैंड की टीम सात अंक के साथ अब भी दौड़ में बनी हुई है। बोस्निया के दो अंक हैं।
इंग्लैंड की फुटबॉल टीम के खिलाड़ी (फोटो फेसबुक पेज)
ड्राइस मर्टेस के फ्री किक पर दागे शानदार गोल की बदौलत बेल्जियम ने इंग्लैंड को 2-0 से हराकर नेशंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल्स की दौड़ से बाहर कर दिया। अब जब एक दौर का खेल बाकी है तब बेल्जियम ने ग्रुप दो में तीसरे स्थान पर चल रहे इंग्लैंड पर पांच अंक की बढ़त बना ली। बेल्जियम की टीम ने हालांकि अभी फाइनल्स के लिए क्वालीफाई नहीं किया।
शीर्ष रैंकिंग वाली बेल्जियम की टीम को बुधवार को दूसरे स्थान पर चल रहे डेनमार्क की मेजबानी करनी है और फाइनल्स में जगह बनाने के लिए उसे हार से बचना होगा। डेनमार्क को फाइनल्स में जगह बनाने के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा क्योंकि वह अभी बेल्जियम से दो अंक पीछे है।
बेल्जियम ने 10वें मिनट में ही बढ़त बनाई जब कप्तान यान वर्टोनगेन ने एरिक डायर के कमजोर पास को अपने कब्जे में लेते हुए शानदार मूव बनाया और गेंद रोमेलू लुकाकु को थमाई। लुकाकू ने गेंद को योरी टिलेमेंस की ओर बढ़ाया जिन्होंने गोल दागा। मर्टेस ने इसके बाद 23वें मिनट में अपना 21वां अंतरराष्ट्रीय गोल दागते हुए बेल्जियम की 2-0 से जीत सुनिश्चित की।
इटली ने बढ़त बनाई :
इटली ने लीग के ग्रुप में पोलैंड को 2-0 से हराकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। इटली की टीम को इस मैच में कोच रोबर्टो मेंसिनी और स्ट्राइकर काइरो इमोबाइल की सेवाएं नहीं मिलीं जो कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इटली के लिए पहले हाफ में जोर्गिहो ने पेनाल्टी को गोल में बदला, जबकि टीम के लिए दूसरा गोल दूसरे हाफ में डोमेनिको बेरार्डी ने किया।
बेरार्डी ने लोरेंजो इनसाइन के पास पर गोल दागा।पोलैंड के स्टार फॉरवर्ड रॉबर्टो लेवानदोवस्की हालांकि भाग्यशाली रहे जब एलेसांद्रो बास्तोनी को कोहनी मारने पर उन्हें सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। इस लीग में वीडियो असिस्टेंट रेफरी (वार) का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। पोलैंड की टीम को हालांकि इसके बावजूद मैच में कुछ समय के लिए 10 खिलाडि़यों के साथ खेलना पड़ा क्योंकि दूसरा पीला कार्ड दिखाए जाने पर जासेक गोराल्स्की को बाहर कर दिया गया।
इटली की टीम ग्रुप-एक में नौ अंक के साथ शीर्ष पर है। नीदरलैंड्स की टीम आठ अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। नीदरलैंड्स ने बोस्निया हर्जेगोविना को 3-1 से हराया। पोलैंड की टीम सात अंक के साथ अब भी दौड़ में बनी हुई है। बोस्निया के दो अंक हैं।