RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ आगरा सोनू शर्मा
आगरा:- अखिल भारतीय मेयर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और आगरा के मेयर नवीन जैन ने ताजमहल में कैरिंग कैपेसिटी को खत्म करने की मांग की है । बुधवार को नगर निगम के कार्यकारिणी कक्ष में पत्रकारों से बातचीत में मेयर ने कहा कि पिछले साल दीपावली के आसपास 5 दिनों के भीतर 2 लाख लोगों ने ताजमहल का दीदार किया था लेकिन इस साल बंदिशों के चलते 20 से 30 हजार लोग ही पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन उद्योग से जुड़े लाखों लोगों के लिए चिंता की बात है । इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय पर्यटन मंत्री को पत्र लिखा है जिसमें ताजमहल में कैरिंग कैपेसिटी को खत्म करने की मांग की गई है इससे हर दिन ताजमहल का दीदार करने के लिए आने वाले लोगों को मायूसी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि ताजमहल के नाम पर जो बंदिशें लगाई गई है वह क्यों लगाई गई हैं यह उनकी समझ में नहीं आ रहा है ताजमहल विश्व विख्यात है जिसे देखने के लिए हर दिन बड़ी संख्या में लोग आते हैं ऐसे में 5000 लोगों की संख्या निर्धारित करना किसी भी तरीके से उचित नहीं है आगरा में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से 3:30 लाख लोग पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हैं। इसमें शहर में 650 होटल, 15 से फोटोग्राफर, 350 एंपोरियम 2500 गाइड, 800 ई रिक्शा 4400 ट्रैवल एजेंसी के माध्यम से पर्यटन क्षेत्र में कार्यरत हैं।
मार्च के दूसरे सप्ताह में की थी ताजमहल को बंद करने की मांग
नवीन जैन ने जनता कर्फ्यू से पहले ही ताजमहल ताजमहल सहित अन्य स्माकरों को बंद करने की मांग उठाइ थी।मार्च के दूसरे सप्ताह में कोरोनावायरस के मद्देनजर ताजमहल सहित अन्य स्मारकों को बंद करने की मांग उन्होंने की थी वहीं अब बंदिशों को खत्म करने की मांग की गई है।