![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
शहर के विभिन्न इलाकों में चेन झपटमारों ने भी आतंक मचा रखा है। अधिकतर झपटमार बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाते हैं। घरों से बाहर भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। कई बदमाश पकड़े जा चुके हैं लेकिन इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। सदर बाजार जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में भी झपटमार सक्रिय हैं। पलक झपटते ही चेन झपटकर फरार हो जाते हैं। पुराने गुरुग्राम के साथ ही नए गुरुग्राम के इलाके में भी अधिकतर झपटमारी की वारदात सुबह या शाम के दौरान होती है जब महिलाएं टहलने के लिए निकलती हैं।...
RGA न्यूज हरियाणा
गुरुग्राम: शहर में कार व बाइक चोरों का ही नहीं बल्कि मोबाइल व चेन झपटमारों का भी आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बुधवार को भी विभिन्न थानों में सात मामले दर्ज किए गए। अधिकतर मामले मोबाइल झपटमारी के दर्ज किए गए। इफको चौक जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में भी झपटमारी की गई। इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर में झपटमार किस कदर सक्रिय हैं।
साउथ सिटी-1 निवासी रितेश लोगानी ने शिकायत दी है कि वह अपनी पत्नी के साथ एक ऑटो से घर जा रहे थे। इफको चौक के नजदीक ऑटो पहुंचते ही बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे व उनकी पत्नी से पर्स झपटकर फरार हो गए। पर्स में दो हजार रुपये, मोबाइल, डेबिट कार्ड सहित कई सामान थे। शिकायत के आधार पर सेक्टर 29 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मूल रूप से उत्तरप्रदेश के मुरैना निवासी र¨वद्र ने शिकायत दी है कि सेक्टर 14 इलाके में बाइक सवार बदमाश उनसे मोबाइल झपटकर फरार हो गए। इसी तरह मूल रूप से पश्चिम बंगाल निवासी वरुण साहू से स्कूटी सवार बदमाश सेक्टर 14 इलाके से ही मोबाइल झपटकर फरार हो गए। सेक्टर 22 निवासी सुनीता से इलाके में ही बाइक सवार बदमाश मोबाइल झपटकर फरार हो गए। कार्टरपुर निवासी आशा गुप्ता से सेक्टर 23 इलाके में बाइक सवार मोबाइल छीनकर फरार हो गए। सेक्टर 15 पार्ट दो निवासी मनीषा से तीन बदमाश मोबाइल झपटकर फरार हो गए। यह वारदात सेक्टर 15 पार्ट दो में ही हुई। इसी तरह अतुल कटारिया चौक के नजदीक से मूल रूप से बिहार निवासी ¨सधू चोपाल ने बाइक सवार मोबाइल झपटकर फरार हो गए। बता दें कि प्रतिदिन तीन से चार इस तरह की वारदात हो रही है। पहले सुनसान इलाके में मोबाइल झपटमारी होती थी लेकिन अब बस अड्डा जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में भी झपटमारी होने लगी है। वह भी दिन के दौरान।
चेन झपटमार भी सक्रिय
शहर के विभिन्न इलाकों में चेन झपटमारों ने भी आतंक मचा रखा है। अधिकतर झपटमार बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाते हैं। घरों से बाहर भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। कई बदमाश पकड़े जा चुके हैं लेकिन इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। सदर बाजार जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में भी झपटमार सक्रिय हैं। पलक झपटते ही चेन झपटकर फरार हो जाते हैं। पुराने गुरुग्राम के साथ ही नए गुरुग्राम के इलाके में भी अधिकतर झपटमारी की वारदात सुबह या शाम के दौरान होती है जब महिलाएं टहलने के लिए निकलती हैं।
झपटमारों के ऊपर नजर रखी जा रही है। काफी बदमाश पकड़े भी जा चुके हैं। क्राइम ब्रांच भी नजर रख रही है। जल्द ही कुछ और बदमाश पकड़े जाएंगे। सभी की पहचान हो चुकी है।
-शमशेर ¨सह, एसीपी क्राइम, गुरुग्राम।