RGA न्यूज़ रामपुर समाचार
भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता से जुड़े किसानों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी रामपुर को ज्ञापन सौंपा
भाकियू अन्नदाता से जुड़े किसान पहले से तय कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट रामपुर में एकत्रित हुए और श्रम विभाग में भ्रष्टाचार बंद कराने सहित कई मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन करने के बाद 5 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी रामपुर को सौंपा किसानों को संबोधित करते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने कहा श्रम विभाग में दलालों का बोलबाला है यहां पर कोई भी काम बिना दलालों के नहीं किया जाता हमने श्रम विभाग में धरना प्रदर्शन करके ज्ञापन भी सौंपा था जिसमें सहायक आयुक्त श्रम ने आश्वासन दिया था कि आप कोई दलाल विभाग में नहीं आएगा लेकिन 2 माह बीतने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसको अब किसी कीमत सहन नहीं किया जाएगा अगर जल्दी ही श्रम विभाग मैं दलालों का प्रवेश बंद नहीं किया गया तो विभाग में तालाबंदी कर के अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा साथ ही उन्होंने गन्ना भुगतान आधार कार्ड सेंटर पर धांधली 3 वर्ष से अधिक अवधि से तैनात कर्मचारियों का तबादला कराने भू माफियाओं से जमीन कब्जा मुक्त कराने आदि मांगों पर जोर डाला प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष एम जिया मलिक मोहम्मद फैजान शाह जमान खान नसीम मियां फैजी खान संजीव राजपूत सुभान अली बाबर खान नाजिम खान राकिब जीनत खान साबीन बी विनोद कुमार दानिश मियां आदि लोग मौजूद रहे।