RGA न्यूज़ कानपुर संवाददाता
कानपुर: आज दिनांक 22 नवम्बर को शिवसेना कानपुर की एक समीक्षा बैठक बर्रा-6 स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता कर मण्डल प्रमुख शिवकुमार विश्वकर्मा ने बताया की राज्य प्रमुख मा०ठा०अनिल सिंह जी के अदेशा अनुसार कानपुर ग्रामीण व महानगर की समीक्षा बैठक के लिये मा०संजय द्धिवेदी राज्य उप प्रमुख (प्रभारी कानपुर) नियुक्त किया गया है। बैठक का नेतृत्व कर रहे श्री संजय द्धिवेदी ने बताया की आगामी 30 नवंबर की प्रदेश के हो रही अपराधी घटनाओं व किसानों पर राज्य सरकार द्वारा किये गये मुकदमों को लेकर शिवसेना मुख्यमंत्री आवास का घिराव करेगी बैठक मे मुख्य रूप से-श्रीमती सुमन मिश्रा राज्य सचिव (महिला शाखा), सोमदत्त वर्मा मंडल उपाध्यक्ष, राजेश तिवारी मंडल मीडिया प्रभारी, नरेश शर्मा मंडल प्रमुख सचिव, सत्यप्रकाश विश्वकर्मा मंडल प्रचार प्रमुख, शिवम शुक्ला मंडल प्रचार सचिव, श्री बंटू यादव जिलाध्यक्ष, श्री शैलेंद्र सिंह यादव जिला सचिव, सवेंश शर्मा जिलाध्यक्ष ग्रामीमण,श्री लक्ष्मण गुप्ता नगर प्रमुख,श्री शैलेन्द सक्सेना युवाशाखा नगर प्रमुख उ.,श्री अंकुर पांडे युवा शाखा नगर प्रमुख द., श्रीमती सुमन वर्मा जिलाध्यक्ष महिला शाखा, सरिता चौरसिया महाराजपुर विधानसभा प्रमुख, राजकुमारी वर्मा उपाध्यक्ष महाराजपुर , श्री महेश शर्मा गोविंद नगर विधानसभा अध्यक्ष,रानी, प्रीती, सुनिता, संगीता, आदि शिवसैनिक उपस्थित रहे।
*शिवकुमार विश्वकर्मा*
*मण्डल प्रमुख शिवसेना कानपुर*
*(अध्यक्ष कानपुर विकास समिति (K,V,S,)*
*(मो०9305171545 ,9455649745)*