

RGA न्यूज़
रिजल्ट जारी होने के बाद इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर कर सकेंगे चेक
MAH LLB CET Result 2020: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र द्वारा तीन वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET 2020) का रिजल्ट कल, यानी 25 नवंबर को जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी हो जाने के बाद, परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार इसे ऑफिशियल वेबसाइट, cetcell.mahacet.org पर विजिट कर चेक कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगइन क्रेडेंशियल, यानी कि रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा।
इन स्टेप से चेक कर सकेंगे रिजल्ट
रिजल्ट जारी हो जाने के बाद यह आधिकारिक वेबसाइट, cetcell.mahacet.org पर उपलब्ध होगा। सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। होमपेज पर उपलब्ध थ्री इयर्स एलएलबी सीईटी 2020 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग कर लॉगइन करें। अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। इसमें दिए गए विवरण को चेक करें। यदि आवश्यकता हो तो इसे डाउनलोड कर लें व प्रिंट आउट निकाल कर आगे उपयोग के ल
रिजल्ट में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त सीईटी 2020 स्कोर, मेरिट रैंक, उम्मीदवार का नाम व अन्य संबंधित विवरण दर्ज होंगे। बता दें कि महाराष्ट्र राज्य के लगभग 140 लॉ कॉलेजों में एमएच सीईटी एलएलबी (तीन वर्षीय) स्कोर के तहत प्रवेश दिए जाते हैं। हालांकि, प्रवेश के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को उच्च शिक्षा निदेशालय, महाराष्ट्र द्वारा आयोजित केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया (CAP) में शामिल होना होगा। एमएच सीईटी लॉ सीएपी में, उम्मीदवारों को विकल्प भरते हुए कॉलेजों की वरीयता देनी होगी। सीटों का आवंटन उम्मीदवार के मेरिट रैंक और प्रवेश के लिए चुने गए विकल्पों के आधार पर होगा। सीट आवंटन के बाद, उम्मीदवार को अपने डाक्यूमेंट्स को एडमिशन रिपोर्टिंग सेंटर (ARC) पर सत्यापित कराना होगा और शुल्क का भुगतान करना होगा
गौरतलब है कि MAH LLB CET 2020 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 8 सितंबर, 2020 को पूरी की गई थी। परीक्षा का आयोजन 2 नवंबर और 3 नवंबर, 2020 को किया गया था।