कोलकाता
क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच शमी की पत्नी हसीन मामले में मीडिया के दखल से परेशान हैं और मंगलवार को मीडियाकर्मियों से बदसलूकी की बात सामने आ रही है। आरोप है कि हसीन जहां ने सवाल पूछने पर न सिर्फ बदतमीजी की, बल्कि एक निजी चैनल का कैमरा भी तोड़ दिया।
शमी पर दूसरी लड़कियों के साथ गलत संबंध रखने के आरोप लगा चुकीं उनकी पत्नी हसीन लगातार मीडिया के सवालों का सामना कर रही हैं। कोलकाता में सवाल पूछने पर उनका पारा इतना चढ़ा कि उन्होंने एक चैनल का कैमरा नीचे गिरा दिया, जिससे वह टूट गया। हसीन जहां के वकील जाकिर एच ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मीडिया जबरदस्ती पीछे पड़ा हुआ है और कल सोमवार को भी हमें परेशान करने की कोशिश की गई। वकील जाकिर ने कहा, 'मीडिया को भी समझना चाहिए कि प्राइवेट स्पेस क्या है? हम अपने स्तर पर सब ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं और मीडिया इसे किसी बैटल की तरह दिखाकर भुनाने में लगा है।'