

RGA न्यूज़ चंपावत टनकपुर
टनकपुर:- प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पाडेय ने कार्यकर्ताओं से संगठित होकर कार्य करने व एकजुटता के साथ आगामी चुनाव की तैयारियों में अभी से जुटने का आह्वान किया। गुरुवार को पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक में उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी दी।
कहा कि यह प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व है कि वह केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाएं। भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चन्द्र पाठक ने टनकपुर की शारदा नदी के अप स्ट्रीम को खोले जाने की माग उठाई। उन्होंने कहा कि इस बार अप स्ट्रीम से खनन कार्य को अनुमति न मिलने से खनन कारोबारियों के साथ इसमें जुडे़ सैकड़ों श्रमिकों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो सकता है। शिक्षा मंत्री ने भरोसा दिलाया कि डीएम से वार्ता कर शीघ्र ही अप स्ट्रीम को खोले जाने को लेकर चर्चा की जाएगी। उन्होंने क्षतिग्रस्त हो रहे विद्यालय भवनों का पुर्ननिर्माण का भी आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने संविधान दिवस पर डा. भीमराव आंबेडकर को भी याद किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करें। साथ ही सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को लोगों तक पहुंचाए। ताकि पात्रों को इन योजनाओं का लाभ मिल सकें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करने की नसीहत देते हुए एकजुट होने का आह्वान किया। इस अवसर पर पूर्व सासद बलराज पासी, शिवराज सिंह कठायत, पूरन, मुनीष वाल्मीकि, किरन देवी, विद्या जुकरिया, रोहिताश अग्रवाल, दीपक चंद्र रजवार आदि मौजूद रहे।