![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
बहेड़ी सीएचसी पर तैनात वरिष्ठ सहायक ने पीएफ एक रिटायर कर्मचारी की पीएफ पासबुक को गुम कर दिया । इस कारण उसकी पेंशन और फंड फंस गया है। एसीएमओ की जांच में बाबू दोषी पाया गया तो उसका तबादला मीरगंज कर उसकी वेतन वृद्धि रोक दी गई है। बहेड़ी सीएचसी पर दीपक स्वरूप शर्मा वरिष्ठ सहायक के पद पर थे। वहां से तबादला होने पर जब उन्होंने दूसरे बाबू पीयूष सक्सेना को चार्ज दिया तो चौकीदार छोटेलाल के पीएफ की पासबुक नहीं दी। पीयूष ने कई बार दीपक से पासबुक देने को कहा, लेकिन पासबुक उन्हें नहीं दी गई। छोटेलाल ने दो बार पीएफ खाते से रुपये निकाले थे, लेकिन पासबुक नहीं मिलने की वजह से जब वह रिटायर हुआ तो इसकी जानकारी ही नहीं मिली। लेकिन सत्यापन में वित्त एवं लेखाधिकारी ने इसे पकड़ लिया। जानकारी पर सीएमओ ने इसकी जांच एसीएमओ को दी। एसीएमओ ने जांच में पाया कि वरिष्ठ सहायक दीपक स्वरूप शर्मा की गलती है और उसने पासबुक गुम कर दी है।
बड़े बाबू दीपक पर पासबुक गुम करने का आरोप था जिसकी जांच एसीएमओ से कराई थी। जांच में एसीएमओ ने उसकी गलती पाई, लेकिन दीपक ने इस मामले में दोबारा जांच कराने की मांग की है। - डॉ. वीके शुक्ल, सीएमओ