![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/27_11_2020-26bdn_6_26112020_475-c-2_21104923_04351.jpg)
RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बदायूं
बदायूं :- कोरोना की रोकथाम को पुलिस की सख्ती बढ़ने लगी है। गुरुवार को चौराहों से लेकर गलियों में भी अभियान चलाया गया और चालान किए गए। स्वास्थ्य विभाग ने डिपो चौराहे पर दिल्ली से आने वाले दो सौ यात्रियों का कोरोना टेस्ट कराया। इसमें एक भी यात्री कोरोना पॉजिटिव नहीं निकला।
दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण से मास्क चेकिग अभियान में तेजी लाई है। रोज ही सौ लोगों का चालान किया जा रहा है। चौराहों से लेकर मुहल्लों में भी पुलिसकर्मी लोगों का चालान कर रहे हैं। साथ ही उन्हें कोविड 19 की भयावहता की जानकारी दी जा रही है। कोरोना टेस्ट के लिए न मानने वालों को पुलिस से पकड़वाकर टेस्ट कराना पड़ रहा है। कोई खुद के ठीक होने तो कोई और बहाना बनाकर निकलने की कोशिश करता है। रास्ते में पुलिस को देखकर लोग मास्क या अंगोछा से मुंह ढक रहे हैं लेकिन उन्हें समझना होगा कि अभी वह कार्रवाई से तो बच जाएंगे लेकिन कोरोना से कोई दवा अभी नहीं बचा पाएगी। इससे बेहतर है कि मास्क पहनें और शारीरिक दूरी का पालन करते हुए खुद को सुरक्षित रखें। डा. नीरेश ने बताया कि डिपो पर कोरोना टेस्ट लगातार जारी रहेगा। जिले में निकले 15 कोरोना संक्रमित
बदायूं : जिले में कोरोना संक्रमण के 15 और मामले सामने आए हैं। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से रात में जारी की गई रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की स्थिति के बारे में बताया गया। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जिले में अलग-अलग स्थानों से 1974 लोगों के सैंपल लिए गए जिसमें 1959 की रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके साथ ही जिले भर में 15 लोग संक्रमित पाए गए। संक्रमितों को क्वारंटाइन किया जा रहा है। जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है। दिल्ली और एनसीआर से आने वाले यात्रियों की जांच कराई जा रही है। एहतियात सभी को बरतना जरूरी है। मास्क और सैनिटाइजेशन का उपयोग करने के साथ सार्वजनिक स्थलों पर शारीरिक दूरी का भी विशेष ध्यान रखें।