
RGA न्यूज बरेली संवाददाता अमर जीत सिंह
बरेली: विकास भवन में आज ग्राम पंचायत द्वारा चौथे दिन धरने में सुंदरकांड का पाठ हुआ ग्राम विकास पंचायत में विकास भवन पर आज दिनांक 9 618 को सुंदरकांड का पाठ किया कलमबंद कार्य बहिष्कार के चौथे दिन भी सभी विकासखंडों के सभी साथी पूरी तरह से कलमबंद कार्य बहिष्कार पर रहे कलमबंद कार्य भविष्य कार्य के कारण आज लगातार चौथे दिन भी सरकार की स्वच्छ भारत मिशन मनरेगा प्रधानमंत्री प्रधान विकास योजना ग्रामीण जन्म मृत्यु आदि के कार्य पूर्ण रूप से बंद रहे इसके साथ ही जनता से जुड़े पेंशन वृद्धा विधवा दिव्य गजन की नकल का आदि कार्य पूरे तरीके से बंद रहा इस मौके पर नरेंद्र पाल सिंह शशांक सक्सेना सुरेंद्र वीर ख्वाजा अहमद संजय गंगवार सुंदरकांड पाठ में मौजूद रहे।