![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/29_11_2020-corona_pool_test_1_21112590.jpg)
RGA न्यूज़ आगरा उत्तर प्रदेश सोनू शर्मा
आगरा:- ताजनगरी में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस बढ़ रहे हैं। इधर संक्रमण के खतरे को बढ़ता देख आगरा में अब सैंपलिंग भी बढ़ाई जा रही है। साथ ही एक नई आरटीपीसीआर मशीन के आने से जांच में भी तेजी आ सकेगी। इससे पहले शनिवार शाम को 76 मामले रिपोर्ट हुए थे। शुक्रवार को रिकॉर्ड तोड़ 97 केस आए थे। अब आगरा में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 9098 हो चुकी है। अब एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 713 पर आ चुकी है। मृतक संख्या 164 पर आ गई है। अागरा में अब तक कुल 8,221 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। शनिवार तक 342491 लोगों की जांच हो चुकी है। शुक्रवार तक 339201 लोगों के टेस्ट हो चुके थे। ठीक होने की दर मामूली घटकर 90.36 फीसद पर आ चुकी है।
कोरोना के सक्रिय केस 713 तक पहुंच गए हैं। वहीं, शनिवार को एक ही परिवार के कई लोगों के संक्रमित होने के साथ 76 नए केस आए थे। कोरोना संक्रमितों की संख्या 9098 पहुंच गई है। भरतपुर हाउस के एक ही परिवार के चार सदस्य, ट्रांस यमुना कालोनी के एक ही परिवार के तीन सदस्य, रेलवे कालोनी निवासी दो मरीज, आजाद नगर खंदारी निवासी दंपती, तोता का ताल निवासी एक ही परिवार के दो सदस्य, पुलिस कर्मी सहित कोरोना के 76 नए केस आए हैं। कोरोना संक्रमित 164 मरीजों की मौत हो चुकी है। 8221 मरीज ठीक हो गए हैं।
एम्बुलेंस सेवाएंं
108 सेवा- 35
ALS सेवा- 02
102 सेवा- 44
नवंबर में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ
01 नवंबर, 48 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7281, 146 की मौत, 6763 लोग हुए ठीक।
02 नवंबर, 49 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7330, 146 की मौत, 6812 लोग हुए ठीक।
03 नवंबर, 61 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7391, 146 की मौत, 6857 लोग हुए ठीक।