Nov
29
2020
By Praveen Upadhayay
RGA न्यूज़ बस्ती समाचार
बस्ती:-आज दिनांक 29 नवम्बर 2020 को श्रावस्ती विकास खण्ड इकौना जनपद श्रावस्ती में कम्बल बितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में भारत बौद्ध सेवा संस्थान श्री गया प्रसाद गौतम द्वारा गरीब जरूरत मन्द लोगों को कम्बल बितरण किया गया इस कार्यक्रम में ग्रामीण बौद्ध कल्याण सेवा संस्थान के संस्था प्रमुख ओंकार नाथ चौधरी, दिनेश पासवान, जगराम पासवान, बिज्ञान फाउंडेशन से विश्राम पासवान के साथ 26 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया
News Category:
Place: