Nov
30
2020
By Praveen Upadhayay
RGA न्यूज़ बरेली मीरगंज
बरेली:- मीरगंज ग्राम बहरौली मैं कोरोना के दूसरे आक्रमण के तेज होने पर समस्त ग्राम वासियों की स्वस्थ रहने की परमपिता परमेश्वर से कामना करते हुए वैदिक रीति से महायज्ञ किया महायज्ञ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए किया गया महायज्ञ के ब्रह्मा पद हरी निवास पंडित जी व देवकीनंदन बने यजमान पिंटू सक्सेना व उनकी पत्नी बनी यज्ञ में कई ग्रामीणों ने आहुतियां दी आहुतियां देने वालों मे निर्मल सेठ मोहनलाल पुजारी मंगल सेन टेलर सुरेंद्र आर्य प्यारेलाल कोटा डीलर हेतराम कश्यप तोताराम मौर्य महेंद्र गंगवार तरुण गंगवार आदि ने दी
News Category:
Place: