राजस्थान में पंचायत चुनाव का तीसरा चरण कल

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज राजस्थान जयपुर

जयपुर:- राजस्थान के 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के तीसरे चरण के लिए चुनाव मंगलवार को होगा। मतदान सुबह 7:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। सोमवार को मतदान दल मतदान केंद्रों पर पहुंच गए । इससे पहले रविवार शाम को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया । अब प्रत्याशी और उनके समर्थक घर-घर जनसंपर्क में जुटे हैं ।

राज्य निर्वाचन आयुक्त प्रेम सिंह मेहरा ने बताया  कि बाड़मेर, जैसलमेर, अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी,चूरू, चित्तोडगढ़, हनुमानगढ़,जालौर, झालावाड़, झ़ुंझुनूं,नागौर,पाली,राजसमंद,प्रतापगढ़,सीकर,टोंक और उदयपुर जिलों की 52 पंचायत समितियों के 1016 सदस्यों व इनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के चुनाव में लिए मतदान कराया जाएगा । करीब 20 हजार ईवीएम मशीनों का उपयोग किया जाएगा,40 हजार कर्मचारी चुनाव प्रक्रिया से जुड़े हुए हैं । तीसरे चरण में 7964 मतदान केंद्रों पर 57 लाख 9 हजार 120 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। पंचायत चुनाव के तहत पहले व दूसरे चरण का मतदान पूर्व में संपन्न हो चुका है । सभी चरणों की मतगणना एक साथ 8 दिसंबर को होगी ।

कोविड-19 को देखते हुए मतदान केंद्रों पर सेनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है । पहले से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं । मतदाताओं को मतदान केंद्र पर लाइन में दूर-दूर खड़े रहने का प्रबंध किया गया है । कोविड की तय गाइडलाइन का पालन करते हुए मतदाओं व मतदानकर्मियों से सोशल डिस्टेंसिंग व तय प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा गया है । 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.