RGA न्यूज़ जम्मू कश्मीर समाचार
जम्मू:- केंद्रशासित प्रेदश जम्मू-कश्मीर में पहली बार हो रहे जिला विकास परिषद के चुनावों के दूसरा चरण में कुल मिलाकर 48.62 प्रतिशत मतदान हुआ है जो पहले चरण के मुकाबले मात्र तीन प्रतिशत ही कम है। पहले चरण में प्रदेश में 43 सीटों के लिए कुल 51.76 प्रतिशत मतदान हुआ था। हालांकि सुबह मतदान शुरू होते ही काफी तादाद में मतदाता मतदान केंद्रों में पहुंचना शुरू हो गए थे। जम्मू संभाग व कश्मीर संभाग में मतदान के लिए बनाए गए 2142 मतदान केंद्रों में सुबह से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका था। आज दूसरे चरण में 43 सीटों पर हुए चुनाव में 321 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनमें 196 कश्मीर जबकि 125 जम्मू संभाग से हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए मतदान केंद्रों में इसकी रोकथाम के लिए जरूरी दिशा-निर्देशों का भी पालन किया गया है। कश्मीर संभाग में सबसे अधिक मतदान बांडीपोरा में हुआ। वहां पर 69.66 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि सबसे कम मतदान पुलवामा में मात्र 8.67 प्रतिशत दर्ज किया गया।अगर जम्मू संभाग की बात करें तो पुंछ में रिकार्ड तोड़ 75.07 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि कुठआ में सबसे कम 60.10 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पुलवामा के 103 पोलिंग स्टेशन में 4341 मतदाताआें ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बारामूला के 214 पोलिंग स्टेशन में 27192, श्रीनगर के 75 पोलिंग स्टेशन में 6146, कुलगाम के 191 पोलिंग स्टेशन में 10256, शौपियां के 104 पोलिंग स्टेशन में 3649, अनंतनाग के 206 पोलिंग स्टेशन में 7342, बांडीपोरा के 41 पोलिंग स्टेशन में 13211, गांदरबल के 171 पोलिंग स्टेशन में 15790, कुपवाड़ा के 76 पोलिंग स्टेशन में 28606 और बड़गाम के 124 पोलिंग स्टेशन में 19457 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल मिलाकर कश्मीर संभाग के 1305 पोलिंग स्टेशन में 738723 पुरुष और 62117 महिला मतदाताओं सहित कुल 19457 मतदाताओं ने वोट डाले हैं।