![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/30_11_2020-29bdn_16_29112020_475_21114904_02821.jpg)
RGA न्यूज़ बदायूं समाचार
बदायूं :- शहर में किराना दुकानदारों का शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन कराने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने अभियान छेड़ा था। सभी के रजिस्ट्रेशन कर दिए गए। अब पहली बार नगर पालिका से रजिस्टर्ड हुए ठेले, खोमचे वालों के लाइसेंस खाद्य सुरक्षा विभाग से जारी किए जाएंगे। खाद्य सुरक्षा विभाग ने नगर पालिका परिषद से सूची मांगी है, ताकि उसके आधार पर ठेले वालों का भी पंजीकरण किया जा सके। इसके साथ ही महकमा शहर भर में मुनादी कराकर ठेले, खोमचे वालों को जागरूक करेगा कि वह विभाग में जाकर खुद ही रजिस्ट्रेशन करवा लें। इससे ठेले, खोमचे वालों को अब सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिल सकेगा। शहर में अब तक ठेले, खोमचे वालों की कोई पहचान नहीं थी। लॉकडाउन के बाद उनको सरकारी योजना का लाभ दिलाने के लिए सर्वे कराया गया तो वेंडर जोन भी तय किया गया, ताकि उस एरिया में ठेले, खोमचे वाले अपने सामान की बिक्री कर सकें। वेंडर जोन बनाए जाने के पीछे प्रशासन की मंशा थी कि ठेले, खोमचे वालों को सुरक्षित स्थान दिया जा सके और हर बार की तरह अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर उनका नुकसान नहीं किया जाए। इस प्लानिग से सभी वेंडरों को काफी फायदा हुआ। अब सभी वेंडरों की एक और पहचान बढ़ाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से उनको लाइसेंस जारी किए जा रहे हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से लाइसेंस जारी करने के लिए विभाग की टीम सभी के आधार कार्ड आदि कागजात इकट्ठा करने के बाद खुद ही उसको आनलाइन करेंगे, ताकि वेंडरों से कोई खर्चा नहीं जाए। इसके बाद निर्धारित समय में ही उनको लाइसेंस जारी कर दिए जाएंगे।
शहर में सभी ठेले, खोमचे वालों के विभाग से लाइसेंस जारी किए जाएंगे। इसके लिए नगर पालिका परिषद की ओर से सर्वे किया गया है। उसकी सूची मांगी जा रही है। ताकि उसके आधार पर उनका रजिस्ट्रेशन किया जा सके।
-चंद्रशेखर मिश्रा, जिला अभिहीत अधिकारी