कोरोनावायरस ने दिखाया जोर, ताजनगरी में नए केसों में आया बड़ा उछाल

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ आगरा समाचार सोनू शर्मा

आगरा:- दिसंबर की शुरुआत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 95 नए केस रिपोर्ट होना, इस बात के संकेत हैं कि हालात अभी ठीक नहीं हुए हैं। जब तक वैक्‍सीन नहीं आती, तब तक लापरवाही न बरतें। मंगलवार को दिनभर में 95 नए मामले रिपोर्ट हुए थे। शादी-ब्‍याह का सीजन है। पूरी सावधानी बरतनी होगी। इससे पहले सोमवार को दिनभर में 66 मामले आए थे। अब आगरा में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 9326 हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्‍या कुछ घटकर 673 पर आ चुकी है। मृतक संख्‍या 165 पर आ गई है। अागरा में अब तक कुल 8,488 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। मंगलवार तक 352294 लोगों के टेस्‍ट हो चुके हैं। सोमवार तक 349038 लोगों की जांच हो चुकी थी। ठीक होने की दर बढ़कर 91.01 फीसद पर आ चुकी है।

मालवीय कुंज में एक ही परिवार के चार सदस्य संक्रमित

कोरोना के महीने के पहले ही दिन मंगलवार को 95 नए केस आए हैं। वहीं, 107 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या 9326 पहुंच गई है। मालवीय कुंज में बुजुर्ग मरीज सहित एक ही परिवार के चार सदस्य, पुष्प कुंज खंदारी के एक ही परिवार के चार सदस्य, दीक्षा केसीआर टाउन, रोहता निवासी दंपती, चंद्र लोक कालोनी, जयपुर हाउस निवासी दंपती, जेपी कालोनी वेस्ट अर्जुन नगर के एक ही परिवार के दो सदस्य, सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती ईदगाह कालोनी, साकेत कालोनी, गणपति गैलेक्सी, आवास विकास कालोनी, दयालबाग निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित 8488 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब 673 मरीज भर्ती हैं।

एम्बुलेंस सेवाएंं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

दिसंबर में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 दिसंबर, 95 नए, कुल कोरोना संक्रमित 9326, 165 की मौत, 8488 लोग हुए ठीक। 

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.