

RGA न्यूज़ उत्तराखंड लोहाघाट चंपावत
लोहाघाट:- क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं का आमरण अनशन मंगलवार को पांचवे दिन भी जारी रहा। विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने धरना स्थल पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दिया।
आमरण अनशन पर बैठे आप पार्टी कार्यकर्ता राजेश सिंह बिष्ट व प्रताप सिंह बिष्ट ने कहा कि राजकीय आदर्श महाविद्यालय देवीधुरा में विज्ञान की कक्षाओं का संचालन करने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटी और देवीधुरा में 15-15 बैड की व्यवस्था करने, पाटी में एसडीएम व तहसीलदार की नियुक्ति करने सहित क्षेत्र की कई अन्य समस्याओं के समाधान करने की मांग की जा रही है। कहा कि शासन-प्रशासन के अधिकारी दौरे पर आते हैं और खानापूर्ति व कोरे आश्वासन देकर चले जात हैं। क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सरकार बिल्कुल गंभीर नही दिखाई दे रही है। कहा कि जब तक क्षेत्र की समस्याओं का समाधान नही होगा तब तक अनशन जारी रहेगा। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता परमानंद उपाध्याय, जीवन सिंह बिष्ट, विक्रम कठायत, राकेश बिष्ट, नीरज भट्ट, सूरज भट्ट, गोकुल कोहली, हरेंद्र बोहरा आदि लोग मौजूद रहे।
उधर क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी ने पुनावे गाव निवासी जयदत्त की पुत्री के विवाह के लिए आर्थिक मदद की है। चम्पावत स्थित कार्यालय में विधायक के पीआरओ दीपक मुरारी ने जयदत्त को मदद में दी गई धनराशि का चेक दिया। उन्होंने बताया कि विधायक गहतोड़ी लंबे समय से गरीब और असहायों की सेवा करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी जरूरतमंदों को मदद करने का सिलसिला जारी रहेगा। लोगों ने विधायक के प्रयासों की सराहना की है। कहा कि इससे जरूरतमंदों को काफी राहत मिलती है।