
हर प्रोफेसरों को अपने प्रमोशन के लिए एक ओरियंटेशन और दो रिफ्रेशर कोर्स करने अनिवार्य हैं।...
RGA न्यूज मेरठ
मेरठ। पश्चिम उत्तर प्रदेश में पहले सेंटर इग्नू केंद्र मेरठ कॉलेज में सभी कार्यरत सहायक और प्रोफेसरों के लिए रिफ्रेशर और ओरियंटेशन कोर्स प्रारम्भ हो गया। मेरठ कॉलेज में पीजी डिप्लोमा इन हायर एजुकेशन प्रारम्भ किया जा रहा है। इस कोर्स के लिए यूजीसी का नोटीफिकेशन है कि एक साल का यह डिस्टेंस एजुकेशन कोर्स शिक्षा विभाग के दो रिफ्रेशर व अन्य विषयों के प्रोफेसरों के लिए एक ओरियंटेशन कोर्स के सामान है। हर प्रोफेसरों को अपने प्रमोशन के लिए एक ओरियंटेशन और दो रिफ्रेशर कोर्स करने अनिवार्य हैं। उन्हें यह कोर्स करने के लिए दिल्ली या अन्य जगह जहाँ स्टाफ कॉलेज है वहां जाना पड़ता है। क्योंकि ये कोर्स स्टाफ़ कॉलेज से ही करने पड़ते हैं। अब यह सुविधा पश्चिम उत्तर प्रदेश में पहले सेंटर मेरठ कॉलेज के इग्नू केंद्र में प्रारम्भ हो गई है। जो लोग इसमें प्रवेश लेना चाहते हैं वे प्रवेश के लिए ऑन लाइन इग्नू की साइट पर जाकर मेरठ कॉलेज केंद्र संख्या 2728 रीजनल सेंटर कोड 39 पर आवेदन कर सकते हैं। ये कोर्स सरकारी या सेल्फ़ फ़ाइनेंस डिग्री कॉलेज दोनों संस्थानों के शिक्षकों के लिए उपलब्ध है, जो लोग शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में चल रहे हैं वो भी एडवास में ये कोर्स कर सकते है। डाक्टर सीमा ने बताया कि इग्नू के अन्य डिप्लोमा और डिग्री कोर्स हेतु भी प्रवेश खुल चुके हैं। जिन छात्रों का प्रवेश रेग्युलर कॉलेज में नहीं हो पाया है अथवा जो लोग अन्य स्थानों पर कार्यरत हैं और रेग्युलर प्रवेश नहीं ले सकते एवं जो लोग प्रवेश के इच्छुक हैं वो प्रवेश के लिए आन लाइन इग्नू की साइट पर आवेदन कर सकते हैं।