RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर एमपी सिंह
जनपद बरेली _समाज सेवी संस्था एक गूंज सेवा समिति ने नगर निगम के सहयोग से पुराना शहर में लोगों को संदेश दिया की अपने घरों के आसपास गंदगी के ढेर ना लगाएं और कूड़ा सड़क पर ना फेंके डस्टबिन का प्रयोग करें संस्था की सचिव अर्चना सिंह ने कहा की संस्था निरंतर लोगों से माक्स का उपयोग करने के लिए प्रेरित करती रहती है और कूड़े को डस्टबिन में ही डालें सड़क पर ना फेंके जब घर के आसपास का वातावरण साफ और स्वच्छ होगा तभी हमारा शहर स्मार्ट शहर बने इसी मकसद से संस्था नगर निगम के साथ निरंतर कार्य कर रही है और नगर निगम से कोई संबंधित शिकायत हो तो सभी से अपील की अपने अपने मोबाइल में स्वच्छता एप डाउनलोड कर उस पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं जिसका निराकरण जल्द होता है गीता दोहरे के नेतृत्व में टीम ने पुराना शहर जाकर लोगों को जागरूक किया और स्वच्छता एप मोबाइल में डाउनलोड करवाया इस मौके पर संस्था की सचिव अर्चना सिंह ,गीता दोहरे, काजल कश्यप ,आदिति सिंह, नूरजहां सायरा बानो चांदनी ,खुशबू, शबनम आदि मौजूद रही