![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज भदोही
भदोही : अखिल भारतीय कालीन निर्माता संघ (एकमा) के परिसर में शनिवार को इंडो अमेरिकन चेंबर आफ कामर्स वाराणसी की ओर से सामूहिक रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इफ्तार पार्टी में रोजेदारों सहित निर्यातकों, व्यवसायियों व संभ्रांतजनों ने प्रतिभाग किया। रोजेदारों ने इफ्तार कर नमाज अदा की। साथ ही देश व अवाम की तरक्की के लिए दुआख्वानी की।
आइएसीसी शाखा वाराणसी के जेपी मूंदड़ा ने कहा कि पर्व कोई हो मिलकर मनाने से सौहार्द की कड़ी मजबूत होती है। रोजा इफ्तार हमें अनुशासन के साथ भूख-प्यास के महत्व को बताती है ताकि हम किसी गरीब भूखे, प्यासे के दर्द को समझ सकें। सीए मुकुल शाह, नरेन्द्र कुमार लखवानी ने सभी आगंतुकों स्वागत किया। इस मौके पर उमेश गुप्ता, आलोक बरनवाल, अहसन रऊफ खान, जयप्रकाश गुप्ता, राजाराम गुप्ता, विमल बरनवाल, राजकुमार बोथरा, उमेश भल्ला, प्रकाशचंद्र जायसवाल आदि थे।