![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/04_12_2020-tourist_21133095_19240210.jpg)
RGA न्यूज़ मेरठ संवाददाता
मेरठ:- सैर करने वालों के भी अलग-अलग शौक हैं, कड़कड़ाती ठंड में पहाड़ों की सैर और बर्फवारी का मजा लेना हमेशा से सैलानियों को लुभाता रहा है। पिछले साल की अपेक्षा इस बार कोरोना काल में लोग परिवार के साथ घूमने फिरने की योजना बदल चुके हैं। लेकिन कुछ इन दिनों पहाड़ों पर जाकर मौसम का मजा लेने वालों की संख्या इस बार भी कम नहीं हैं। तभी तो लोग क्रिसमस और नए साल की पार्टी के लिए अभी से मंसूरी, नैनीताल, जिम कार्बेट और अन्य हिल स्टेशन पर होटलों की बुकिंग करवा रहे हैं। इसके अलावा इन दिनों लोग राजस्थान और नार्थ ईस्ट जाना भी खूब पसंद कर रहे हैं, और टूर एंड ट्रेवल एजेंसियां कम बजट में कई तरह के टूर पैकेज तैयार कर रही हैं।
गोवा का क्रेज है बरकरार
कोरोना काल में विदेशों की सैर करना संभव नहीं हैं, लोग काफी डरे हुए है। इसलिए इस साल लोगों में गोवा का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है। नवविवाहित जोड़े भी गोवा टूर पैकेज ही ले रहे है। जो चार रात और पांच दिन का है, और इसके लिए 22 से 40 हजार रुपये तक खर्च करने होंगे।
सर्दियों में राजस्थान की सैर
राजस्थान घूमने के लिए यह सबसे अच्छा मौसम माना जाता है। इसलिए लोग इन दिनों राजस्थान के पैकेज लेना अधिक पसंद कर रहे हैं। यहां जैसलमेर, उदयपुर, माउंट आबू सहित जयपुर भी शामिल है। राजस्थान टूर पैकेज की कीमत 15 से 35 हजार रुपये तक है।
कपल की पहली पसंद निकोबार
जो लोग शांत माहौल में रहने और घूमने के शौकीन है। उनके लिए अंडमान निकोबार अच्छा विकल्प है, क्योंकि इस साल देश के बाहर घूमना लोग पसंद नहीं कर रहे हैं। इसलिए भी अंडमान निकोबार जाने वालों की संख्या अधिक है। यहां पांच रात और छह दिन के टूर पैकेज की कीमत 45 से 60 हजार रुपये तक है।
पिछले साल की अपेक्षा इस बार दिसंबर माह में काफी कम संख्या में लोग घूमने का प्लान बना रहे हैं। इसमें ज्यादातर नवविवाहित जोड़े है। इसके अलावा लोग अब परिवार और बच्चों के साथ भी घूमने को मन बना रहे हैं।
-किशोर वाधवा निदेशक ड्रीम ट्रिप फार यू सेंट्रल मार्किट मेरठ
इस साल केरल, अंडमान निकोबार, गोवा और राजस्थान घूमने वालों की संख्या सबसे अधिक है। इन सभी जगहों के लिए काफी बुकिंग पहले ही हो चुकी है। लोग क्रिसमस और नए साल के लिए भी बुकिंग करवा रहे हैं।
-आकाश खन्ना निदेशक गोपाल ट्रेवल्स आबूलेन मेरठ