मेरठ का ऐसा किसान, घरेलू इस्तेमाल से लेकर सिंचाई तक में करते हैं बिजली की बचत, दो सालों से नहीं है बिजली कनेक्शन

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ मेरठ संवाददाता

मेरठ:- बिजली की बचत करने में आपने व्यवसायिक संस्थान या घरेलू उपभोक्ताओं को ही पढ़ा और सुना होगा। लेकिन आज हम आपको मेरठ के एक ऐसे किसान के बारे में बता रहे हैं, जो अपने घर से लेकर खेतों में भी सौर ऊर्जा से सिंचाई कर बिजली बचत करते हैं। हैरान करने वाली बात है कि उन्होंने पिछले दो वर्षों में बिजली की एक यूनिट भी खपत नहीं की। उन्हें जैविक खेती व विशेष खेती के लिए कई कार्यक्रमों में पुरस्कार मिल चुके हैं। हम बात कर रहे हैं मेरठ में सरूरपुर खुर्द ब्लाक के भलसोना निवासी किसान मगनवीर सिंह की। वह दो हेक्टेयर के किसान हैं। सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करने के लिए वह आसपास के क्षेत्र में बखूबी जाने जाते हैं।

1800 वाट की क्षमता का सोलर पैनल

भलसोना गांव निवासी किसान मगनवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने कृषि विभाग से अनुदान के साथ 1800 वाट क्षमता का सोलर पैनल लिया था। जिसके लिए उन्हें 37 हजार रुपये का भुगतान करना पड़ा। उनका कहना है कि वह घर पर खाना बनाने, पानी गर्म करने, चारा काटने की मशीन, आटा चक्की आदि सभी कार्य इस सोलर पैनल की सहायता से आसानी से कर लेते हैं। इसके अलावा खेतों में सिंचाई के लिए दो हार्स पावर की मोटर भी चलाते हैं।

केवल दिन निकलने मात्र से होती है चार्ज

किसान मगनवीर सिंह का कहना है कि सोलर पैनल चार्ज करने के लिए सूर्य का निकलना अनिवार्य नहीं है। उन्होंने बताया कि दिन निकलने की रोशनी मात्र से सोलर पैनल चार्ज हो जाता है। हालांकि, तेज किरणों से एम्पीयर की क्षमता बढ़ जाती है। वह प्रतिदिन सोलर पैनल से बैटरी चार्ज करने के बाद अपने घरेलू इस्तेमाल से लेकर खेतों में सिंचाई के लिए बिजली की पूरी बचत करते हैं।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.