सभी ग्राम पंचातयों में खुलेंगी लाइब्रेरी, प्रस्ताव पास

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ बदायूं संवाददाता

बदायूं -: जिले की 1038 ग्राम पंचायतों में लाइब्रेरी खोलने की पिछले वर्ष शुरू हुई। यह पंचायत घरों में खुलनी थी। पहले बजट के अभाव में यह प्रोजेक्ट अधर में लटका। फिर कोरोना काल में लगे लाकडाउन में सभी प्रोजेक्ट रुक गए। अनलॉक में विकास पटरी पर लौटना शुरू हुआ तो अब लाइब्रेरी खोलने का भी प्रस्ताव पास हुआ है। लाइब्रेरी में युवा पुराने साहित्य के साथ गांव का इतिहास भी पढ़ सकेंगे। इससे पंचायत भवन का माहौल भी बदला-बदला दिखाई देगा।

बदहाली का दंश झेल रहे गांवों को अब बेहतर बनाने को कई योजनाएं संचालित की गई हैं। पंचायती राज विभाग खुले में शौच का दंश खत्म करने को हर गांव में सामुदायिक शौचालय बनवा रहा है। 15 वें वित्त आयोग की धनराशि से पंचायत घर बनवाने का भी कार्य काफी हद तक पूरा हो चुका है। अब उन पंचायत घरों में जहां गांव के विकास पर चर्चा होगी तो युवाओं को साहित्य से भी जोड़ा जाएगा। पंचायती राज विभाग के अफसरों का कहना है कि युवा पीढ़ी साहित्य की दुनिया से दूर होती जा रही है, इसलिए उसको साहित्य से जोड़ने के लिए यह मुहिम छेड़ी है। जल्द ही सभी ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव मांगे जाएंगे ताकि लाइब्रेरी की स्थापना की जा सके। लाइब्रेरी में जिले के साहित्यकारों से लेकर देश दुनिया के सभी बड़े साहित्यकारों की रचनाएं पढ़ने को मिलेंगी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.