![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/07_12_2020-temba_bavuma_and_quinton_de_kock1_21143538.jpg)
RGA न्यूज़
साउथ अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डि कॉक (फाइल फोटो
साउथ अफ्रीकी दौरे पर टी20 सीरीज में शानदार खेल दिखाने वाली इंग्लैंड टीम को वनडे सीरीज खेलने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के शुरू होने से ठीक कुछ घंटे पहले मैच को स्थगित करने का फैसला लिया गया। मेजबान टीम के खिलाड़ी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शुक्रवार (4 दिसंबर) को खेले जाने वाले वनडे को एक दिन बाद रविवार को खेले जाने का फैसला लिया गया।
दूसरा मैच कोरोना संक्रमण आशंका में नहीं खेला जा सका अब मंगलवार (8 दिसंबर) को खेले जाने वाले दूसरे वनडे को भी स्थगित कर दिया गया है। मैच से एक दिन पहले इस मैच को स्थगित किए जाने की जानकारी दी गई। सीरीज का तीसार मुकाबला 9 दिसंबर को केप टाउन में खेला जाना है
साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच न्यूलैंड्स में सोमवार को खेला जाने वाले दूसरा वनडे मैच भी स्थगित कर दिया गया है। यह फैसला क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा लिया गया है। दोनों बोर्ड इस समय इंग्लैंड की तरफ से दो संभावित पॉजिटिव कोविड-19 टेस्ट के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।
बोर्ड ने कहा, एक बार रिव्यू का परिणाम आ जाए तो इसके बाद सीएसए और ईसीबी चर्चा करेंगे कि वनडे सीरीज के बाकी के बचे दो मैचों का क्या करना है। इससे पहले बोलैंड पार्क मैदान पर खेला जाने वाला पहला वनडे रद कर दिया गया था।
टी20 में साउथ अफ्रीका का क्लीन स्वीप
तीन मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैंड की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए मेजबान टीम का क्लीन स्वीप किया था। तीनों ही मुकाबले में रन का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने जीत हासिल की। पहला मैच टीम ने 5 विकेट से जीता था जबकि दूसरा मुकाबला चार विकेट से अपने नाम किया। सीरीज के आखिरी मुकाबले में 191 रन का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने महज 1 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया था।