![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG_20201211_232808.jpg)
RGA न्यूज़ बरेली अवधेश शर्मा
बरेली:- अलीगंज ....थाना क्षेत्र अलीगंज के ग्राम कॅनी इंचौर झूना नगर के मेहरबान राठौर की 3 पुत्रियां एक पुत्र मृतक शिवानी दूसरे नंबर पर थी उम्र लगभग 24 वर्ष उसकी शादी 25 जून 2018 में ग्राम बलेई थाना बिशारतगंज में रिंकू पुत्र ख्यालीराम से हुई थी जो कि उसका पति के रिंकू अपनी बीवी से कहता था कि हमें दहेज कम दिया है रानी शिवानी की बहन छोटी को दहेज ज्यादा दिया जिससे 9 तारीख दिन बुधवार समय लगभग 5:00 बजे उसे गला दबाकर मार डाला जिससे परिवार वालों को किसी के सूचना पर मौके पर पहुंच गए और अपनी पुत्री को देखकर सहम गए मां सरवती का कहना है कि मेरी लड़की मरी पड़ी थी उसकी लैटरीन से पेटिकोट सना था उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे उसके पैर में बिछिया तक नहीं था मेरी पुत्री को उन्होंने दहेज के खातिर मार डाला मौके पर पहुंचे सीओ अांवला एसडीएम आंवला कमलेश कुमार सिंह बिशारतगंज थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंच गए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया आज पोस्टमार्टम कर लाश को लड़की के पिता 6:30 बजे अपने घर लाए उन्होंने अभी तक थाने में तहरीर नहीं दी है