RGA न्यूज़ बरेली समाचार
बरेली:- आज दिनांक 12 12 2020 को हमारी संस्था शशि वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जगह जगह पर जाकर भिक्षा मांग रहे बच्चों को भिक्षावृत्ति उन्मूलन के लिए जागरूक किया व उन कारणों का पता लगाने की पूरी कोशिश की कि यह बच्चे भिक्षा क्यों मांग रहे हैं क्या इनके पीछे कोई गिरोह सक्रिय है या यह स्वेच्छा से ऐसा कर रहे है अपने कार्यक्रम की शुरुआत हमने डीडी पुरम से की वहां कई ऐसे बच्चे मिले जो कि नहीं ना किन्ही कारणों से भिक्षा मांग रहे थे उनमें एक बच्चा सेथलका था जो हर मंगल बस शनिवार को भिक्षा मांगने आता है क्योंकि उसके पिता नहीं है और वह अपने परिवार का पालन करता है उस बच्चे को हमारी संस्था द्वारा पूर्ण आश्वासन दिया गया कि हम उसकी हर संभव मदद करेंगे उसको भिक्षावृत्ति से दूर करेंगे।