पुलिस प्रशासन द्वारा लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन
RGA बरेली समाचार अमित मिश्रा
बरेली:- आज राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर समाजवादी पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ता गण किसानों के हितों की रक्षा के लिए किसान यात्रा निकाल रहे हैं उसी क्रम में आज आंवला विधानसभा क्षेत्र में किसान यात्रा का आयोजन किया गया था जिसे पुलिस प्रशासन द्वारा लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन करते हुए रात से ही समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने का क्रम शुरू कर दिया सुबह तक आंवला के सभी प्रमुख नेता गिरफ्तार कर लिए गए सुबह से हिस्सा यदि पार्टी के सभी नेताओं के घर पर पुलिस का भारी पहरा रहा जिलाध्यक्ष अगम मौर्य के पर कई थानों की पुलिस ने रोड को छावनी बना कर बैरीगेटिंग कर दी गई । जिलाध्यक्ष अगम मौर्य एवं सभी समाजवादी साथी के नेता व कार्यकर्ताओं ने आंवला जाने का प्रयास किया मगर पुलिस ने बलपूर्वक सभी को हाउस अरेस्ट कर दिया जिलाध्यक्ष अगम मौर्य ने कहा कि किसानो की हक की लड़ाई लड़ने से रोकना लोकतंत्र की हत्या करने के समान है इस मौके पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष अगम मौर्य महासचिव सत्येंद्र यादव कोषाध्यक्ष रविंदर यादव जिला प्रवक्ता मयंक शुक्ला मोंटी सूरज यादव आदेश यादव बृजेश श्रीवास्तव गौरव जयसवाल मनोहर पटेल हरीश सागर लाखा रविंदर सिंह असलम धांतिया गजेंद्र पटेल वसीम चौधरी अनमोल तिवारी कमल साहू मनोहर यादव प्रशांत यादव भुवनेश यादव हेमंत सिंह राणा अमानत अली गद्दी प्रदीप पटेल आसिफ गोकरन यादव आदेश गंगवार राजा भैया आदि लोग मैजूद रहे ।