Ind vs Aus: भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले सिडनी टेस्ट को कोई खतरा नहीं- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

Praveen Upadhayay's picture

RGA  न्यूज़

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली शॉट खेलते हुए (एपी फोटो)

सिडनी में कोरोना वायरस के नए मामलों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट को कोई खतरा नहीं है। बोर्ड ने साथ ही कहा कि हालात पर नजर रखी जा रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट यहां सात जनवरी से खेला जाना है।

मेलबर्न, प्रेट्र। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा कि सिडनी में कोरोना वायरस के नए मामलों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट को कोई खतरा नहीं है। बोर्ड ने साथ ही कहा कि हालात पर नजर रखी जा रही है। सिडनी में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 28 मामले सामने आए। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट यहां सात जनवरी से खेला जाना है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने कहा, हम अपने चिकित्सा विशेषज्ञों के संपर्क में हैं। हमने अपने खिलाडि़यों को पूरे सत्र में बायो बबल में ही रखा है। हम हालात पर नजर रखे हुए हैं लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है। यह पूछने पर कि क्या सिडनी में टेस्ट को लेकर कोई अनिश्चितता है, उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता। इसी के लिए तो हमने बायो बबल बनाए हैं। महिला बिग बैश लीग, बिग बैश लीग, बीसीसीआइ और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सभी प्रोटोकॉल का बखूबी पालन किया है।

आपको बता दें कि सिडनी में कोविड-19 के नए मामलों को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज और फॉक्स क्रिकेट के कमेंटेटर ब्रेट ली ने उत्तरी सिडनी स्थित अपने घर लौटने का फैसला किया। प्रसारक टीम के दो सिडनी के रहने वाले सदस्य भी लौट गए। दोनों देशों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है जो डे-नाइट है। 

पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पर हावी नजर आई। पहली पारी में पहले खेलते हुए भारतीय टीम एक तरफ जहां 244 रन ही बना पाई तो वहीं कंगारू टीम के बल्लेबाजों की हवा भारतीय गेंदबाजों ने टाइट कर दी और ये टीम 191 रन पर ही सिमट गई। टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी पहली पारी में एक रन पर ही आउट हो गए। भारत की तरफ से आर अश्विन ने पहली पारी में सबसे घातक गेंदबाजी की और 4 विकेट चटकाए। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.