Dec
20
2020
By Praveen Upadhayay
RGA न्यूज़ बरेली समाचार अवधेश शर्मा
बरेली:-आज आजाद है वेलफेयर सोसायटी ने मिशन शक्ति के चलते सीबी गंज में मजदूरों, रिक्शा वालों को थुथरती ठंड में चाय कॉफी बिस्कुट खाने पीने की समिग्री इत्यादि चीजों का वितरण किया। इसमें करीब 800 लोगों को चाय, खाद्य पदार्थ सामान बांटा गया हमारी संस्था आगे भी ठंड में ऐसे काम करती रहेगी इस अवसर पर अध्यक्ष जी इमालदा परवीन उपाध्यक्ष अंजना सक्सेना महामंत्री आभा सक्सैना जलज सक्सेना अभिषेक जी आदि उपस्थित रहे
News Category:
Place: