2500 में बरेली से दिल्ली की फ्लाइट

Praveen Upadhayay's picture

शहर से हवाई सफर की उम्मीदें तेजी से परवान चढ़ने लगी हैं।...

RGA न्यूज बरेली संवाददाता 

बरेली : शहर से हवाई सफर की उम्मीदें तेजी से परवान चढ़ने लगी हैं। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 12 विभाग एक साथ बैठे। डीएम वीरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में एयरपोर्ट पर संचार, विद्युत सुविधाएं, सुरक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, अग्निशमन कार्य से संबंधित विभागों की जिम्मेदारियां तय कर दी गई। शहर के लोग सिर्फ 2500 रुपये में ही दिल्ली और लखनऊ की दूरी हवाई यात्रा से तय कर सकेंगे। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस पर काम शुरू कर दिया। पहले चरण का पैसेंजर सर्वे भी पूरा किया जा चुका है।

श्रेणीवार यात्री, सबसे अधिक इकॉनमी क्लास

केंद्रीय और राज्य सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग ने रुहेलखंड के पहले एयरपोर्ट से यात्रियों की अनुमानित संख्या का सर्वे कराया है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक एसके सिंह के निर्देश में श्रेणीवार यात्रियों का सर्वे किया गया। यात्रियों की संख्या के साथ ही प्रतिदिन एयरपोर्ट पर अनुमानित फुट फॉल का भी आंकलन कराया है। सूत्रों के मुताबिक रेलवे की क्लास-ए (राजधानी, शताब्दी, दूरंतो, गरीबरथ, लखनऊ एसी सुपरफास्ट) ट्रेनों के एसी प्रथम श्रेणी और द्वितीय श्रेणी में यात्रा करने वाले मुसाफिरों की संख्या का औसत निकाला। इस पर यात्री के खर्च और रेलवे की सुविधाओं से विमानों की श्रेणी वार मिलान कराया गया। विमानों में घरेलू उड़ान में यात्रियों की तीन श्रेणियां होती हैं। एग्जीक्यूटिव, बिजनेस और इकॉनमी क्लास। सर्वे के अनुसार लखनऊ-दिल्ली रूट पर सबसे अधिक अनुमानित यात्री इकॉनमी क्लास की माने गए। हवाई सफर की सबसे सस्ती श्रेणी है। बरेली होकर लखनऊ-दिल्ली उड़ान

एयरपोर्ट अथॉरिटी और शासन ने विमानन सेवाओं के लिए घरेलू कंपनी हेरिटेज एयरवेज को बरेली से विमान सेवाओं के लिए संबंद्ध किया है। लखनऊ से दिल्ली जाने वाली उड़ान बरेली से होकर जाएगी। इसी तरह दिल्ली से आने वाली फ्लाइट का पड़ाव बरेली में भी होगा। इन जिलों को सबसे ज्यादा फायदा

लखनऊ और दिल्ली से शहर के आसपास के जिलों में आने-जाने वाले यात्री बरेली जंक्शन स्टेशन से अपनी ट्रेन पकड़ते हैं। हवाई नक्शे में आने पर बरेली, रामपुर, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर के यात्रियों को सीधा फायदा होगा। डीएम ने कहा हर विभाग निभाए अपनी जिम्मेदारी

कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में एयरपोर्ट अथॉरिटी के संयुक्त महाप्रबंधक राजीव कुलश्रेष्ठ ने निर्माण की मौजूदा स्थिति रखी। भीतर टैक्सी-वे साइट पर मिट्टी की साइट कटिंग, खाली गड्ढों की फिलिंग और लेवल करने का काम चल रहा है। वाई-फाई और संचार सेवाएं देने वाले बीएसएनएल, विद्युत आपूर्ति के लिए बिजली विभाग को भूमिगत केबल डालनी होंगी। एडीएम सिटी ओपी वर्मा, एसपी सिटी अभिनंदन सिंह, सीएमओ डॉ. विनीत शुक्ला, नगर निगम, बीएसएनएल, बिजली, सीएफओ सहित अन्य एक दर्जन विभागों के अधिकारी मौजूद थे। अवैध पशु वध, कचरा फेंकने पर रोक

मुड़िया अहमदनगर में बन रहे एयरपोर्ट के पांच किलोमीटर के दायरे में अवैध पशुवध, कचरा व अपशिष्ठ फेंकने पर रोक लगा दी गई। इसकी निगरानी और सफाई की जिम्मेदारी नगर निगम की होगी। ताकि विमानों पर बर्ड हिट का खतरा न हो। यह दी गई जिम्मेदारी

बीएसएनएल : बाहर से भूमिगत केबल बिछाने के बाद एन्क्लेव की बाउंड्री के भीतर ऑप्टिकल फायबर केबल (ओएफसी) बिछाएगा।

विद्युत विभाग : पूरे एयरपोर्ट क्षेत्र की बिजली आपूर्ति और लोड के आंकलन के साथ भूमिगत केबलिंग

पुलिस : एयरपोर्ट के भीतर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के जवान संभालेंगे। बाहर जिला पुलिस की पोस्ट पेट्रोलिंग और सुरक्षा करेगी।

यातायात : यातायात पुलिस एयरपोर्ट से आने और जाने वाले वाहनों के बाईपास पहुंचने पर यातायात व्यवस्था देखेंगे।

बम निरोधक दस्ता : स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को एयरपोर्ट के आसपास और भीतरी क्षेत्र में बम निरोधक जांच की जिम्मेदारी

अग्निशमन : फायर स्टेशन फिलहाल नहीं प्रस्तावित है, लेकिन एक बड़ा फायर टेंडर मय अग्निशमन कर्मियों के 24 घंटे एन्क्लेव में तैनात रहेगा

एम्बुलेंस व चिकित्सा : यात्रियों की इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 24 घंटे लाइप सपोर्ट सिस्टम से लैस एम्बुलेंस व एक चिकित्सक की तैनाती स्वास्थ्य विभाग को करनी होगी वर्जन

रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत पहले चरण में लखनऊ-बरेली-दिल्ली और इसी तरह दिल्ली-बरेली-लखनऊ के लिए उड़ान शुरू होगी। पूरी कोशिश यही है कि सितंबर या अक्टूबर में आपरेशन शुरू कर देंगे। दिल्ली और लखनऊ का एयर टिकट ज्यादा से ज्यादा 2500 रुपये या इससे भी कम हो सकता है। उड़ान की सेवा हैरीटेज एविएशन एयरलाइंस देगी।

एसके सिंह, निदेशक पंतनगर, हवाई अड्डा

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.