
RGANews
उन्नाव - चालक की सूजबूझ से गरीब रथ एक्सप्रेस पलटने से बच गई। मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे कानपुर से काठगोदाम जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस मगरवारा स्टेशन से पास से गुजर रही थी। तभी अचानक ट्रेन चालक को झटका महसूस हुअा अौर अजीब से अावाज सुनाई दी। उसने ट्रेन की गति धीमीकर ट्रेन गुजारी। साथ ही रेलवे ट्रैक में गड़बड़ी की सूचना तुरंत रेलवे कंट्रोल को दी। इधर, सूचना मिलते ही रेलवे ने तत्काल अलर्ट जारी कर कानपुर से लखनऊ रूट की तरफ जाने वाले ट्रेनों को जहां का तहां रोक दिया। रेलवे की पीडब्ल्यूअाई टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत ट्रैक दुरुस्त किया। इस दौरान करीब एक घंटे घण्टे तक डाउन लाइन पर संचालन बंद रहा। इसके चलते गंगाघाट स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस, मेमो पैसेंजर, वरुणा एक्सप्रेस, चित्रकूट एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को तत्काल रोक दिया गया।