RGA न्यूज बरेली अमित मिश्रा
बरेली:- सृजन वैलफेयर सोसायटी ठंड में ठिठुर रहे लोगों के लिए लगातार सहायता में जुटी हुई है। अध्यक्ष दीक्षा सक्सेना के अनुसार हर साल ही दिसंबर में जरूरत मंदों में कंबल और गर्म कपड़े सोसाइटी द्वारा बांटे जाते हैं। इस साल भी इसी कड़ी में एक बार फिर गर्म कपड़े और कंबल आदि लोगों की भारी मांग पर सोसाइटी ने बांटे हैं।
मीडिया प्रभारी एकता सक्सेना ने बताया कि कपड़ों और कंबल के साथ चाय और नाश्ता, साथ ही रस्क आदि भी सृजन द्वारा श्रमिकों और रिक्शे और आटो चालकों साथ ही सब्जी,फल आदि के रेड़ी लगाने वालों में आज ठंड को देखते हुए बांटे गए। उपाध्यक्ष चित्रा जौहरी ने बताया कि सामाजिक कार्यों में सोसाइटी हमेशा से अपना योगदान देती आई है और आगे भी इस तरह के लोगों की भलाई के काम अनवरत जारी रहेंगे।
इस अवसर पर दीक्षा सक्सेना, एकता सक्सेना, चित्रा जौहरी, रश्मि उपाध्याय, अंजुला नारंग, संगीता सक्सेना, दीपक शर्मा, फाउंडर राजीव सक्सेना ,हरीश गंगवार, वरिष्ठ समाजसेवी अश्वनी ओबराय , क्षेत्र पार्षद सतीश चन्द्र मम्मा आदि सोसाइटी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।
सृजन वेलफेयर सोसाइटी ने बांटे भारी मात्रा में गर्म कपड़े और कंबल
Dec
26
2020
By Praveen Upadhayay
News Category:
Place: