![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20201227-WA0047.jpg)
RGA न्यूज़ हापुड़ ब्यूरो चीफ प्रमोद शर्मा
हापुड़:- प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने रविवार को गांव-गांव पाँव पाँव पदयात्रा के क्रम में ग्राम सुल्तानपुर, गौन्दी, सलाई व कंठीखेड़ा में जनसंपर्क कर प्रसपा की नीतियों का प्रचार प्रसार किया। वहीं भाजपा सरकार के कृषि अध्यादेश का पुरजोर विरोध किया।
प्रसपा के जिला उपाध्यक्ष पदम सिंह ने कहा कि किसानों की हाय भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार को उखाड़ फेंकेगी। भाजपा सरकार के कृषि अध्यादेश के विरोध में देश का किसान आज अपने हक़ के लिए कड़ाके की ठंड में धरना प्रदर्शन करने को मजबूर है। जिसके चलते आज किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव में देश व प्रदेश का किसान भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगा।
इस मौके पर प्रधानपति मोहम्मद माजिद, दीन मोहम्मद, रियासत, हरेन्द्र जाटव, आबिद, अरशद, महरबान, सख़ावत, हाकम अली, नियाज़ अली, ताहिर, जफरयाब, मोमीन, इरफ़ान, आस मोहम्मद, मुनसेद, सलीम, अज़हर मोहम्मद, मोहब्बत, असलम, फैजान सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।