RGA न्यूज़ बरेली समाचार
बरेली:- आज दिनांक 27/12/2020 को श्री मारुति कोचिंग क्लासेज बरेली नें महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार और बढ़ते हुए अपराधों को ध्यान देते हुए एक नई पहल शुरू की है,
श्री मारुति कोचिंग क्लासेज के (संस्थापक) नील कमल पाठक जी ने बताया की आज से हमारी श्री मारुति टीम स्त्रियों को निःशुल्क जूडो-कराटे और मार्शल-आर्ट की शिक्षा प्रदान करेगी,पाठक जी ने बताया की हमारे सनातन धर्म में बच्चियों को नवदुर्गों में देवी मानकर हम उनको पूजते हैं और वहीँ दूसरी तरफ कुछ दरिन्दों व असामाजिक तत्वों द्वारा उन्हीं देवी समान बच्चियों के साथ रेप की गन्दी घटनाओं को भी अंजाम देते हमारे इसी समाज में देखा गया है,
इसीलिए आज से श्री मारुती कोचिंग सभी धर्म व जाति की स्त्रियों को निशुल्क अपने आप को सुरक्षित कैसे रखें इसके लिए शिक्षा देगी।
इस मौके पर कोचिंग की एसोसिएट डायरेक्टर शिवा शर्मा और मार्शल आर्ट कोच विवेक राना जी और श्री मारुति संसथान के विद्यार्थी मौजूद रहे