![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
कश्मीर के सांबा में एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया है, जिसमें चार बीएसएफ जवान शहीद हो गए।
पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है। कश्मीर के सांबा के चंबियाल सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया गया। खबरों की माने तो बुधवार को हुए इस हमले में भारत के चार बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के चार जवान शहीद हो गए।
वहीं तीन जवान घायल भी हुए हैं। वहीं भारत की ओर से पाकिस्तान को करारा जवाब भी दिया गया। रमजान के महीने में पाकिस्तान की इस हरकत से दोनों देशों के बीच रिश्ते और भी खराब हो सकते हैं। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह पहले ही कह चुके हैं कि इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।